सैफ के घर पर काम करने वाली मेड ने घटना के बारे में चौंकाने वाला खुलासा किया

Date:

मुंबई :सैफ और करीना के घर में काम करने वाली एक मेड ने मुंबई पुलिस के सामने चौंकाने वाला खुलासा किया है कैसे एक घुसपैठिया उनके घर में घुस आया और पैसे मांगने लगा, फिर उस पर और एक्टर पर हमला कर दिया।सैफ अली खान और करीना कपूर की मेड ने अपने बयान में कहा – ‘सैफ अली खान पर अटैक करने वाले ने एक करोड़ रुपए मांगे।’ सैफ अली खान के घर पर जब आरोपी से पूछा गया कि उसे क्या चाहिए तब उसने कहा पैसा चाहिए जब पूछा गया कितने पैसे चाहिए तो उसने एक करोड़ रुपए की मांग की।सैफ अली खान के घर में चोरी करने वाले व्यक्ति को लेकर जो बयान दर्ज किए गए हैं। उसके मुताबिक 56 वर्षीय सैफ अली खान के घर की हाउस मेड ने बताया कि उसे बाथरूम के पास अचानक कोई परछाई नजर आई उसे लगा कि करीना शायद अपने छोटे बेटे को देखने आए होगी, लेकिन उन्हें बाद में शक हुआ तो वह… आगे गई अचानक एक 35 से 40 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति ने महिला के ऊपर हमला कर दिया और धारदार हथियार दिखाते हुए चुप रहने के लिए कहा। इसी बीच दूसरी मेड भी आ गई… आरोपी से पूछा गया कि उसे क्या चाहिए उसने कहा कि एक करोड़ रुपए। इसी दौरान अगर बात की जाए सैफ अली खान जो बारहवें फ्लोर पर रहते हैं। वह भी नीचे आ गए उन्होंने जब देखा तो अज्ञात आरोपी और सैफ के बीच हाथापाई हुई, जिसमें सैफ को शरीर के अलग-अलग हिस्सों पर छह जगहों पर चोट लगी… जिसमें से एक नुकीला हथियार टूट कर सैफ के शरीर में भी अटक गया… इसी दौरान आरोपी को उन लोगों ने दूसरे कमरे में बंद भी कर दिया। लेकिन, जब सैफ को ज्यादा चोट लगी थी तब मेड और फैमिली के बाकी स्टाफ मेंबर्स ने इब्राहिम को बुलाया इब्राहिम और सारा अली खान भी आठवीं मंजिल पर ही रहते हैं वह ऊपर आए और सैफ अली खान को लेकर ऑटो में अस्पताल ले गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

पॉपुलर

और देखे
और देखे

दुनिया के 35 देश ईरान की Biotechnological दवाओं का प्रयोग कर रहे हैं

ईरान की Biotechnological दवाओं को बनाने और उत्पादन करने...

कुंभ की त्रासदी और संघ की भूमिका

  (मोहम्मद जाहिद) अखाड़ों से लेकर बाबाओं के आश्रम तक श्रद्धालुओं...