लखनऊ में “धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव अवार्ड एवं सम्मान समारोह 2025” का भव्य आयोजन

Date:

शकील नदवी, दिनेश सहगल, पूजा शुक्ला समेत कई वरिष्ठ नेताओं की रही मौजूदगी

राजधानी लखनऊ में “धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव अवार्ड एवं सम्मान समारोह 2025” का भव्य आयोजन हुआ, जिसमें साहित्य, संगीत, समाजसेवा और कला जगत की प्रतिष्ठित हस्तियां एक मंच पर नज़र आईं। इस आयोजन में शहर और प्रदेश भर से आए नामचीन व्यक्तित्वों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने शिरकत की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रख्यात कवि एवं पूर्व सांसद डॉ. उदय प्रताप सिंह, अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष शकील नदवी, दिनेश सहगल, पूजा शुक्ला भी समारोह में शामिल हुई। कार्यक्रम संयोजक नौशाद अली राहत और स्वागतकर्ता श्रवण कुमार यादव ने सभी अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन मशहूर एंकर खलील खान तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजवादी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व एमएलसी काशीनाथ ने की।

इस अवसर पर जिन हस्तियों को सम्मानित किया गया उनमें प्रख्यात कवि एवं पूर्व राज्य सभा सांसद डॉ उदयप्रताप सिंह, शायर व पूर्व पुलिस अधिकारी हबीबुल हसन, संजय यादव (काशी नाथ ग्रूप आफ एजूकेशन) गाज़ीपुर, वरिष्ठ पत्रकार सुशील दुबे, समाजवादी गायक अच्छेलाल सोनी, समाजसेवी एवं लखनऊ विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष रमेश कुमार श्रीवास्तव, कवि व पूर्व पुलिस अधिकारी मो. अली साहिल, समाजसेवी राजन पांडेय (अयोध्या), फिल्म और टीवी अभिनेत्री सविता करवार, इंसानियत वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष एवं रक्तदाता कुदरतुल्लाह खान, गीतकार नौशाद खान, बनारस के प्रसिद्ध कथक कलाकार पं. अनुज मिश्रा, सज्जादा नशीन कुतुब-ए-अवध शेख़ राशिद अली मिनाई, राष्ट्रीय व्यापारी सामाजिक महासंघ के संस्थापक संजीव पोरवाल, लोकगायक धर्मेंद्र सोलंकी, अंतरराष्ट्रीय शायर और सुख़नदान फाउंडेशन के चेयरमैन नदीम फ़र्रुख, रंगमंच के निर्देशक व लेखक सुरेश लहरी, शिक्षाविद् वागीश दिनकर वाजपेयी (सीता ग्रुप ऑफ एजुकेशन), किन्नर समाज की समाज सेविका पायल सिंह, फिल्म व थिएटर अभिनेता शरद राज सिंह,आरजे एवं एसपी टीवी हेड नवेद अहमद सिद्दीकी, समाजसेवी आकिब कमाल बनारस, अभिनेता गौरव कुमार, कथक कलाकार नेहा मिश्रा, अभिनेता जिया खान लखनऊ, फिल्म अभिनेत्री अनिता सहगल, समाजसेवी शैलेन्द्र सिंह बाराबंकी, डाक्टर साकेत चतुर्वेदी, अभिनेता सत्येन्द्र सिंह यादव (हीरो भैया), गायक प्रदीप अली, हास्य कलाकार राजीव निगम, तथा लखनऊ घराने के शास्त्रीय गायक व संगीत निर्देशक उस्ताद गुलशन भारती प्रमुख रहे।

इस अवसर पर ‘टीम लखनऊ’ के मुर्तज़ा खान (हेड), कुदरतुल्लाह खान, अब्दुल वहीद, जुबैर अहमद, जसबीर सिंह और वामिक खान का विशेष सहयोग रहा।

कार्यक्रम में मनोरंजन और संगीत का भी रंग देखने को मिला। बॉलीवुड स्टैंडअप कॉमेडियन राजीव निगम, ‘सा रे गा मा पा’ और ‘इंडियन आइडल 9’ की गायिका फराह नाज़, गायक श्याम, गायक संजय यादव, भोजपुरी अभिनेता साहिल सिद्दीकी, वरिष्ठ पत्रकार सुशील दुबे, गायक बिजेंद्र श्रीवास्तव, गायक अमिताभ श्रीवास्तव, गायक-अभिनेता राज यादव, ग़ज़ल गायक प्रदीप अली, फिल्म अभिनेता अभय राज यादव, फिल्म अभिनेता संग्राम सिंह पटेल, लोकगायिका ऋचा जोशी, निर्देशक-निर्माता इमरान खान (अवध कंबाइंड नाट्य अकादमी) और अभिनेता अविनाश शुक्ला, रूबिना कुरैशी, वेस्टर्न इंडिया फिल्म प्रोड्यूसर एसोसिएशन से नम्रता शुक्ला व स्वाति खत्री, निर्माता महेश यादव, गायक विवेक पांडे, जनार्दन पांडे बबलू पंडित फिल्म निर्माता व अभिनेता, गायक विपिन गुप्ता, गायक श्याम, गायक जावेद गौरी, गायिका मोनिका साई, गौरव विमल, गायक विनय तिवारी, गायिका इरम फातमा जन्नत, राष्ट्रीय सुरक्षा दल के अध्यक्ष दीप कुमार गुप्ता ने अपनी उपस्थिति से समारोह को यादगार बना दिया।

कार्यक्रम के समापन पर आयोजक नौशाद अली राहत (आईरिस फिल्म्स क्रियेशन) ने सभी उपस्थित अतिथियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया तथा कहा कि यह समारोह न केवल “धरतीपुत्र” मुलायम सिंह यादव जी की विचारधारा को समर्पित है, बल्कि समाज में एकता, इंसानियत और रचनात्मकता को सशक्त करने का माध्यम भी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

पॉपुलर

और देखे
और देखे

तारिक हलाल मीट्स: हलाल मीट की दुनिया में एक नया चैप्टर 

लंदन के बेथनल ग्रीन की हलचल भरी सड़कों पर,...

गुफ्तगू-2025 — रियल एस्टेट की नई राहें तलाशती लखनऊ की अहम बैठक

(रईस खान) लखनऊ के हरदोई रोड स्थित अज़्म इंटरप्राइजेज कार्यालय...

पीएमओ में हंगामा: मोदी के करीबी हीरेन जोशी ‘गायब’, प्रसार भारती चेयरमैन सहगल ने दिया इस्तीफा

(रईस खान) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यालय (पीएमओ) में अचानक...