पहली फ़रवरी 2025 को हिजाब का अंतरराष्ट्रीय दिवस है और यूरोप और अमेरिका में इस्लामी संगठन भी इस दिन को मनाते हैं और इन देशों में महिलाओं के साथ होने वाले भेदभाव के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाते हैं।विश्व हिजाब दिवस की शुरुआत नज़मा खान ने साल 2013 में की थी. वहीं, अंतरराष्ट्रीय बैंगनी हिजाब दिवस हर साल फ़रवरी के दूसरे शनिवार को मनाया जाता है.
हिजाब अंतरराष्ट्रीय दिवस का संबंध समाज में महिलाओं के पहनावे से है। पार्सटुडे की रिपोर्ट के अनुसार इस दिन हिजाब करने वाली मुसलमान महिलायें समाज में उपस्थित होकर विभिन्न धर्मों की ग़ैर मुसलमान महिलाओं का आह्वान करती हैं कि वे एक दिन हिजाब के साथ गुज़ारें और हिजाब के साथ अपने अनुभवों को बयान व साझा करें।इस दिन को मनाये जाने का उद्देश्य मुसलमान महिलाओं के हिजाब के बारे में पायी जाने वाली हर प्रकार की ग़लत धारणा में सुधार और दुनिया की महिलाओं को यह संदेश पहुंचाना है कि हिजाब सामाजिक गतिविधियों में बाधा व रुकावट नहीं है।अमेरिका में राष्ट्रीय शिक्षा- प्रशिक्षा संघ ने शिक्षकों और छत्रों का आह्वान किया है कि कि वे उन लड़कियों और मुसलमान महिलाओं का समर्थन करके आज के दिन आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में भाग लें जिन्हें हिजाब करने के कारण भेदभाव का सामना है।आज का दिन उस संकीर्ण सोच और भेदभाव से संघर्ष व प्रयास का एक भाग है जिसका हिजाब करने के कारण मुसलमान महिलाओं को सामना है।आज के दिन कार्यक्रम आयोजित करने वालों ने बल देकर कहा है कि आज का दिन विश्व को एकजुट करने और जश्न मनाने का एक अवसर है।अमेरिकी- इस्लामी संबंध परिषद (सीआईएआर) ने इस दिन के संबंध में एलान किया है कि इस वर्ष अंतराष्ट्रीय हिजाब दिवस (हिजाब वह आवाज़ है जो ख़ामोश नहीं होगी) शीर्षक के अंतर्गत मनाया जा रहा है ताकि चुनौतियों के सामने हिजाब करने वाली महिलाओं की शक्ति व प्रतिरोध को बयान किया जा सके। इस प्रकार से कि हिजाब के नारे को हिजाब करने वाली महिलाओं की शक्ति व पहचान के प्रतीक के रूप में विश्व में पेश किया जा सके।अमेरिकी- इस्लामी संबंध परिषद (सीआईएआर) ने कहा है कि हिजाब का अंतरराष्ट्रीय दिवस हिजाब के बारे में ग़लत धारणाओं को परिवर्तित करने का मार्ग व भूमि प्रशस्त करने वाला बन गया है क्योंकि हिजाब केवल एक परिधान नहीं है बल्कि एक प्रतीक है और वह हिजाब करने वालों की आस्था और पहचान को विश्व में प्रतिबिंबित करता है जो अनेकता के साथ एकता के प्रयास में है।