कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने तहरीन फातिमा से मुलाकात करके उनकी हौसला अफ़ज़ाई की.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसकी जानकारी देते हुए इमरान ने लिखा कि झारखंड बोर्ड में 97.40 % अंक लाकर रॉंची टॉप करने वाली तहरीन फातिमा से मिला और सम्मानित करके इस बिटिया की हौसला अफ़ज़ाई की।
तहरीन के वालिद सड़क किनारे रेहड़ी पर कपड़े का ठेला लगाते हैं, बेहद मुश्किल हालात में पढ़कर भी तहरीन ने ये बता दिया कि हौसला हो तो हर जंग जीती जा सकती है।