बिजली बिल की वसूली के लिए कर्मचारी आते तो होती थी शर्मिंदगी -12 साल बाद बुजुर्ग ने एकमुश्त भरा बिजली का बिल

Date:

बुजुर्ग ने 12 साल पहले साल 2012 में दो किलोवाट का गांव में दुकान के लिए व्यावसायिक कनेक्शन रूपरानी के नाम से लिया था, मगर एक भी बार बिल जमा नहीं किया। इससे 6,83,460 रुपए के बकाया बिल पर कनेक्शन काट दिया गया था।लखनऊ में एक बुजुर्ग ने एकमुश्त समाधान योजना के तहत अपना 12 साल का बकाया बिल भरा और दो लाख रुपये से ज्यादा की छूट हासिल की। इस दौरान उसने कहा कि बार-बार वसूली के लिए कर्मचारियों के आने पर मैं शर्मिंदा महसूस करता हूं।अमौसी जोन के मुख्य अभियंता रजत जुनेजा ने सोमवार को बताया कि दुबग्गा के एसडीओ एमएम मंसूरी की टीम के द्वारा उपभोक्ता को नोटिस देकर समाधान योजना में इस कर्ज से मुक्त होने के लिए जागरूक किया। इस जागरूकता से बुजुर्ग ने अपने बच्चों से सरकारी कर्ज को चुकाने की इच्छा व्यक्त की। सोमवार को रूपलाल ने बच्चों के साथ दुबग्गा उपखंड कार्यालय पहुंचकर पंजीकरण कराया और नकद ही बकाया बिल का भुगतान किया।पावर कॉरपोरेशन की एकमुश्त समाधान योजना में काकोरी के लीलाखेड़ा निवासी बुजुर्ग रूप लाल सरकारी कर्ज से मुक्त हुए। बुजुर्ग ने सोमवार को एकमुश्त 4,75,592 रुपए का बकाया बिल जमा करके 2.07868 रुपये के सरचार्ज की छूट को हासिल किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

पॉपुलर

और देखे
और देखे