पत्रकार की हत्या पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शोक जताया। उन्होंने कहा कि बीजापुर के युवा और समर्पित पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या का समाचार अत्यंत दु:खद और हृदयविदारक है। बता दें कि मुकेश ने टेकुलगुडेम में अगवा सीआरपीएफ जवान राकेश्वर मन्हास को छुड़वाने में सरकार और नक्सलियों के बीच अहम भूमिका निभाई थी।छत्तीसगढ़ के बीजापुर में लापता पत्रकार मुकेश चंद्राकर का शव शुक्रवार को मिल गया है। मुकेश देशभर में नक्सल मामलों की पत्रकारिता का चर्चित नाम थे। वे एक जनवरी से लापता चल रहे थे। मगर दो दिन बाद शुक्रवार को एक ठेकेदार की कंस्ट्रक्शन कंपनी में बने सेप्टिक टैंक से पत्रकार मुकेश का शव मिला है। मुकेश ने कुछ दिन पहले ही भ्रष्टाचार का खुलासा किया था।शाम लगभग सात बजे पुलिस ने शव को सेप्टिक टैंक से बाहर निकाला। शव पर 8-10 जगह निशान मिले हैं। यह कंस्ट्रक्शन कंपनी ठेकेदार एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश महासिचव सुरेश चंद्राकर की। छत्तीसगढ़ के सीएम ने कहा कि घटना में शामिल किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। उधर, घटना के विरोध में शनिवार को पत्रकारों ने बीजापुर बंद का एलान भी किया है।
छत्तीसगढ़ में पिछले दो दिनों से लापता पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या-पत्रकारों में गहरा रोष
Date: