चाइनीज मांझे का क़हर-सुहेल की गर्दन में मांझा फंसा और झटके से गर्दन कट गई

Date:

मेरठ:सुहेल की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उसके पिता जान मोहम्मद का कहना है कि सुहेल को पत्थर काटने की मशीन ठीक कराने के लिए शहर भेजा था। वह उनके आने का इंतजार कर रहा था, मगर मौत की खबर आई।कमालपुर के सुहेल को नहीं पता था कि अपना शौक पूरा करने के लिए वह जिस मांझे को खरीदने शहर में आया है, वो मांझा ही उसकी मौत का कारण बनेगा। मांझे की चपेट में आकर गर्दन कटने से सुहेल और नवाजिश बाइक समेत सड़क पर गिरे। राहगीर दौड़ कर उनके पास पहुंचे। जब राहगीरों ने सुहेल की कटी हुई गर्दन और बहता हुआ खून देखा तो उनका कलेजा कांप गया। कुछ लोग यह मंजर देख नहीं सके और वहां से अलग हो गए। लोगों ने पुलिस को सूचना दी और दोनों को उठाकर मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। तब तक गर्दन से काफी खून बहने से सुहेल दम तोड़ चुका था।सुहेल अपने पिता के साथ परिवार की जिम्मेदारी निभा रहा था। पिता जान मोहम्मद मजदूरी करते हैं। सुहेल भी पढ़ाई छोड़ कर पिता के साथ ही मजदूरी करता था। वह पिता के साथ मिल कर परिवार की जिम्मेदारी उठा रहा था। पांच भाई बहनों में सुहेल दूसरे नंबर का था। उसकी मौत से बड़े भाई गुड्डू, छोटे भाई शाहिद, छोटा और बहन कहकशा का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजन मेडिकल कॉलेज पहुंचे, जहां सुहेल का शव देखकर उससे लिपट गए। उन्हें देख वहां हर आंख नम हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

पॉपुलर

और देखे
और देखे

क्यूआर कोड स्कैम के जाल से बचने को ज़रूरी है सावधानी

कैसे रहें सुरक्षित? केवल भरोसेमंद स्रोतों से प्राप्त क्यूआर...

रेहान अल्लाहवाला की दमदार सलाह-क्या बच्चे अपनी स्कूल फीस खुद भर सकते हैं?

सलीम हबीब यूनिवर्सिटी में इस प्रभावशाली भाषण में, रेहान...

आइए समझते हैं चाइनीज़ मांझा क्यों है इतना खतरनाक

पतंग उड़ाने के लिए ज्यादातर चाइनीज मांझे का इस्तेमाल...

राहुल गाँधी बोले -प्यार ही नफरत को हरा सकता है

दिल्ली :राहुल गांधी ने पीएम मोदी और केजरीवाल पर...