यह चैटबाट वैश्विक श्रम बाजार से जुड़े सवालों का ही देता है जवाब-चीन के डीपसीक के बाद सऊदी अरब ने एक एआई चैटबाट बनाया

Date:

ऑनलाइन संस्करण में यह फ्रेंच, अरबी और स्पेनिश सहित कई भाषाओं में टेक्स्ट चैट में उत्तर देता है। चैटबाट से बात करने के दौरान जब एक व्यक्ति ने अमेरिकी राष्ट्रपित डोनाल्ड ट्रंप के बारे में पूछा तो उसने डिस्क्लेमर से कहा, ‘मैं स्पष्ट तौर पर कह दूं कि मेरी विशेषज्ञता वैश्विक श्रम बाजार विषयों में है। मैं उनके कार्यकाल के दौरान अमेरिकी बाजारों के रुझानों और नीतियों के बारे में सामान्य जानकारी दे सकता हूं।चीन के डीपसीक के बाद सऊदी अरब ने एक एआई चैटबाट बनाया है। खास बात यह है कि यह चैटबाट केवल वैश्विक श्रम बाजार से जुड़े सवालों का जवाब देता है। किंग अब्दुलअजीज इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर में आयोजित ग्लोबल लेबर मार्केट कांफ्रेंस में ‘रेयान’ नाम का यह चैटबाट चर्चा का विषय बना हुआ है।रियाद स्थित कंपनी ताकामोल द्वारा निर्मित एआR चैटबाट के दो संस्करण है। ऑनसाइट संस्करण में यह केवल अंग्रेजी में प्रश्नों का उत्तर देता है।ताकामोल में एनालिटिक्स के वरिष्ठ निदेशक अब्दुल्ला अल्थावाद ने कहा कि प्रदर्शित किया गया चैटबाट ‘रेयान’ एक उन्नत संस्करण है और हमने इसे बेहतर बनाया है। हमने वैश्विक श्रम बाजार से संबंधित किसी भी प्रश्न के लिए श्रम बाजार सलाहकार के तौर पर काम करने के लिए इस एआई मॉडल को विकसित किया है। उन्होंने बताया कि ऑफलाइन संस्करण लगभग 50-60 शब्दों में उत्तर देता है। ऑनलाइन संस्करण अधिक गहन उत्तर देता है।डीपसीक चीन का एक एआई मॉडल है। इस एडवांस्ड स्तर के इस मॉडल की दुनियाभर में चर्चा है। इसकी स्थापना हांग्जो स्थित डीपसीक रिसर्च लैब ने किया है। AI और क्वांटिटेटिव फाइनेंस बैकग्राउंड वाले इंजीनियर लियांग वेनफेंग ने 2023 में इसे बनाया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

पॉपुलर

और देखे
और देखे

दुनिया के 35 देश ईरान की Biotechnological दवाओं का प्रयोग कर रहे हैं

ईरान की Biotechnological दवाओं को बनाने और उत्पादन करने...

कुंभ की त्रासदी और संघ की भूमिका

  (मोहम्मद जाहिद) अखाड़ों से लेकर बाबाओं के आश्रम तक श्रद्धालुओं...