एस जयशंकर ने बताया,’यह सभी देशों की जिम्मेदारी है कि अगर उनके नागरिक विदेश में अवैध रूप से रह रहे पाए जाते हैं तो उन्हें वापस ले लिया जाए.’ एस जयशंकर ने आगे कहा,’अमेरिका में लोगों को वापस भेजने (डिपोर्ट करने) की प्रक्रिया वहां की इमिग्रेशन और कस्टम्स एन्फोर्समेंट (ICE) अथॉरिटी करती है.’अमेरिका से भारतीयों की वापसी को लेकर संसद में मचे बवाल को शांत करने के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राज्यसभा में बयान दिया, साथ ही यह भी बताया कि क्यों इन सभी भारतीयों को अमेरिकी वायु सेना के विमान में हाथ-पैर बांधकर बैठाया गया था?भारतीयों के जंजीरों से हाथ-पैर बांधने को लेकर मचे विवाद पर बोलते हुए उन्होंने कहा,’2012 से लागू एक नियम के मुताबिक जब लोगों को विमान से वापस भेजा जाता है, तो उन्हें सुरक्षा के लिए बांधकर (रिस्ट्रेन) रखा जाता है, लेकिन ICE ने हमें बताया है कि महिलाएं और बच्चे इस प्रक्रिया से मुक्त होते हैं, यानी उन्हें नहीं बांधा जाता.’ हालांकि एस जयशंकर ने आगे कहा,’हम अमेरिकी सरकार के साथ बातचीत कर रहे हैं ताकि यह यकीनी बनाया जा सके कि वापस लौटने वाले निर्वासितों के साथ किसी भी तरह का दुर्व्यवहार न हो.’
विदेश मंत्री ने राज्यसभा में दिया जवाब-अमेरिका ने भारतीयों को जहाज में जंजीरों से क्यों बांधकर भेजा?
Date: