जी हाँ गुलाब और इनकी खेती करके गुजरात के एक परिवार ने सफलता की नई कहानी लिखी है।
नवसारी, गुजरात के रहने वाले जाकिर हुसैन और शमशाद जाकिर हुसैन ने एक समय पर घर के आर्थिक हालात सुधारने के लिए जैविक तरीकों से गुलाब की खेती शुरू की और इसके फूल से गुलकंद, गुलाबजल और फेसपैक जैसे उत्पाद बनाकर ग्राहकों तक पहुँचाना शुरू किया।
आज वह इस काम से लाखों की कमाई कर लेते हैं।
हालांकि, अब जाकिर हुसैन इस दुनिया में नहीं रहें लेकिन शमशाद अपने बेटे के साथ इस बिज़नेस को आगे बढ़ा रही हैं।
दरअसल, कुछ साल पहले पारिवारिक मतभेदों के चलते, इस जोड़े को बच्चों के साथ अपना घर छोड़ना पड़ा था। उस समय, उनके पास आजीविका के लिए सिर्फ आधा एकड़ जमीन थी। जिसमें, उन्होंने कम जगह में अपने रहने के लिए एक घर बनाया और बाकी जमीन पर पारंपरिक तरीकों से खेती करने लगे।
पर, अगले कुछ साल उनके लिए बहुत ज्यादा मुश्किलों से भरे हुए थे क्योंकि, खेती में उपज अच्छी नहीं हो रही थी। उनके छह सदस्यीय परिवार का खर्च चलाना भी।
पहले वह अपने खेत में सब्जियां उगाकर, बाजार में बेचते थे। लेकिन कई बार उपज बहुत कम होती, इसलिए, उन्हें अपने भरण-पोषण के लिए कोई और रास्ता ढूँढना था।
शमशाद बतातीं हैं, “हमारी जमीन पर दो देसी किस्म के गुलाब के पौधे लगे हुए थे। मैं साल 2014 से ही गुलाब फूल से अपने बच्चों के लिए गुलकंद बनाती थी। मैंने जाकिर से कहा कि अगर हम इसे बिजनेस बना पाएं तो अच्छा होगा।”
इसके बाद, दोनों बागवानी पर ध्यान देने लगे और गुलाब के उत्पाद बनाने लगे। जब से उन्होंने गुलाब से जैविक तरीकों से गुलकंद, गुलाबजल और चेहरे पर लगाने के लिए ‘फेस पैक’ तैयार करना शुरू किया तब से उनकी आजीविका बढ़ गई और वह प्रतिमाह 25 हजार रुपये से ज्यादा की कमाई करने लगे।
आज वहीं गुलाब की खेती एक बड़ा बिज़नेस बन चूका है, उनका Shama Organic Products नाम से खुद का ब्रांड भी है।
तो आप बताइए आप तोहफे में मिले गुलाबों का क्या करते हैं?