ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने जल्दी ही राष्ट्रपति से मुलाकात करने का फैसला किया है और उन्होंने इसके लिए राष्ट्रपति को एक पत्र भी लिखा है.ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के पत्र में आगे कहा गया है कि राष्ट्रपति से मिलने का हमारा मकसद हाल ही में पारित वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025 और देश भर के मुस्लिम समुदाय के लिए इसके बारे में अपनी गहरी चिंता व्यक्त करना है। बोर्ड ने आगे कहा- “यह अधिनियम पूरी तरह से असंवैधानिक है और देश के मुसलमानों पर हमला है। हमारा मानना है कि अधिनियम के प्रावधानों पर गंभीरता से पुनर्विचार की जरूरत है क्योंकि वे भारत के संविधान के तहत मिले मौलिक अधिकारों के साथ असंगत हैं,
वक़्फ़ बिल के मुद्दे पर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड राष्ट्रपति से करेगा मुलाकात
Date: