मोहब्बत-ए-रसूल ﷺ का अज़ीम आशिक: इमाम अहमद रजा

Date:

इस्लामी दुनिया में इमाम अहमद रज़ा ख़ाँ बरेलवी (1856–1921) वह शख़्सियत हैं, जिनकी ज़िंदगी और तहरीरें एक ही पैग़ाम देती हैं—मोहब्बत-ए-रसूल ﷺ ईमान की रूह है।

इमाम अहमद रज़ा की सारी ज़िंदगी हज़रत मुहम्मद ﷺ की ताज़ीम और मोहब्बत में गुज़री। उन्होंने इबादत, इल्म और तसव्वुफ़ सबको इसी इश्क़-ए-रसूल ﷺ की रोशनी में देखा। उनके कलाम से यह साफ़ झलकता है कि मोहब्बत-ए-नबी ﷺ सिर्फ़ जज़्बा नहीं, बल्कि अक़ीदा और अमल का बुनियादी हिस्सा है।

इमाम अहमद रज़ा ने एक हज़ार से ज़्यादा किताबें लिखीं। उनका सबसे बड़ा फ़िक़्ही शाहकार फ़तावा-ए-रज़विया तीस से ज़्यादा जिल्दों में फैला हुआ है। इसके अलावा उनकी नातिया शायरी ने मोहब्बत-ए-रसूल ﷺ का एक नया अंदाज़ पेश किया। उनकी नातें आज भी मस्जिदों, मजलिसों और दर्सगाहों में गूंजती हैं।

उनके दौर में कुछ लोग मोहब्बत-ए-रसूल ﷺ को ग़ुलू और गुमराही का नाम देकर इल्ज़ाम लगाते थे। इमाम अहमद रज़ा ने अपने मज़बूत इल्मी दलीलों से इन इल्ज़ामों का जवाब दिया। उन्होंने साबित किया कि मोहब्बत और ताज़ीम-ए-नबी ﷺ ईमान की जान है और इसे ग़लत कहना दरअसल गुमराही है।

इमाम अहमद रज़ा का हर कलाम और हर फ़ैसला मोहब्बत-ए-रसूल ﷺ का तर्जुमान था। उनकी पहचान ही “आशिक़-ए-रसूल” की बनी। उनकी यह उक्ति आज भी याद की जाती है:
“अगर मोहब्बत-ए-रसूल ﷺ गुनाह है, तो मैं यही गुनाह बार-बार करूँगा।”

नातिया कलाम से झलकती मोहब्बत

“मुस्तफ़ा जाने रहमत पे लाखों सलाम,
शमा-ए-बज़्म-ए-हिदायत पे लाखों सलाम।”

“वो सुहानी घड़ी चाँदनी छा गई,
ख़ुश्बू-ए-गुल से फ़िज़ा महका गई।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

पॉपुलर

और देखे
और देखे

मौला अली (रज़ि)- जब इल्म बन गया इबादत का दूसरा नाम

(रईस खान) जब दुनिया ताक़त और ताज के पीछे भाग...

सहीफ़ा-ए-तक़दीर: क्या सब कुछ पहले से तय है?

(मुफ़्ती इनामुल्लाह खान) ज़िंदगी ख़ुशी और ग़म, कामयाबी और नाकामी,...

आर्थिक संकट के दौर से गुज़रने को मजबूर हैं उर्दू पत्रकार

(शिबली रामपुरी) पत्रकारिता का क्रेज़ या फिर पत्रकारिता की दिलचस्पी...