मोहब्बत-ए-रसूल ﷺ का अज़ीम आशिक: इमाम अहमद रजा

Date:

इस्लामी दुनिया में इमाम अहमद रज़ा ख़ाँ बरेलवी (1856–1921) वह शख़्सियत हैं, जिनकी ज़िंदगी और तहरीरें एक ही पैग़ाम देती हैं—मोहब्बत-ए-रसूल ﷺ ईमान की रूह है।

इमाम अहमद रज़ा की सारी ज़िंदगी हज़रत मुहम्मद ﷺ की ताज़ीम और मोहब्बत में गुज़री। उन्होंने इबादत, इल्म और तसव्वुफ़ सबको इसी इश्क़-ए-रसूल ﷺ की रोशनी में देखा। उनके कलाम से यह साफ़ झलकता है कि मोहब्बत-ए-नबी ﷺ सिर्फ़ जज़्बा नहीं, बल्कि अक़ीदा और अमल का बुनियादी हिस्सा है।

इमाम अहमद रज़ा ने एक हज़ार से ज़्यादा किताबें लिखीं। उनका सबसे बड़ा फ़िक़्ही शाहकार फ़तावा-ए-रज़विया तीस से ज़्यादा जिल्दों में फैला हुआ है। इसके अलावा उनकी नातिया शायरी ने मोहब्बत-ए-रसूल ﷺ का एक नया अंदाज़ पेश किया। उनकी नातें आज भी मस्जिदों, मजलिसों और दर्सगाहों में गूंजती हैं।

उनके दौर में कुछ लोग मोहब्बत-ए-रसूल ﷺ को ग़ुलू और गुमराही का नाम देकर इल्ज़ाम लगाते थे। इमाम अहमद रज़ा ने अपने मज़बूत इल्मी दलीलों से इन इल्ज़ामों का जवाब दिया। उन्होंने साबित किया कि मोहब्बत और ताज़ीम-ए-नबी ﷺ ईमान की जान है और इसे ग़लत कहना दरअसल गुमराही है।

इमाम अहमद रज़ा का हर कलाम और हर फ़ैसला मोहब्बत-ए-रसूल ﷺ का तर्जुमान था। उनकी पहचान ही “आशिक़-ए-रसूल” की बनी। उनकी यह उक्ति आज भी याद की जाती है:
“अगर मोहब्बत-ए-रसूल ﷺ गुनाह है, तो मैं यही गुनाह बार-बार करूँगा।”

नातिया कलाम से झलकती मोहब्बत

“मुस्तफ़ा जाने रहमत पे लाखों सलाम,
शमा-ए-बज़्म-ए-हिदायत पे लाखों सलाम।”

“वो सुहानी घड़ी चाँदनी छा गई,
ख़ुश्बू-ए-गुल से फ़िज़ा महका गई।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

पॉपुलर

और देखे
और देखे

मजलिस नेता इम्तियाज़ जलील ने ‘हरा रंग’ को लेकर बीजेपी पर राजनीति करने का आरोप लगाया 

मुंब्रा में आज ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के महाराष्ट्र...

ओवैसी की सियासत और गठबंधन प्रयासों की हकीकत

(रईस खान) असदुद्दीन ओवैसी और उनकी पार्टी मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM)...

असदुद्दीन ओवैसी पर आरोप: राजनीतिक आलोचना या मुस्लिम लीडरशिप को चुनौती 

 (रईस खान) हाल ही में मुस्लिम पत्रकारों की एक बैठक...