मुंबई(रईस खान)हमें जो भी अधिकार लोकतंत्र में हासिल हैं वो संविधान की बदौलत ही हैं.मानवता की रक्षा संविधान से होती है इसलिए संविधान का शत प्रतिशत पालन होना हर क्षेत्र में जरूरी है.राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के परपोते तुषार गांधी ने कहा कि संविधान सबसे जरूरी है और संविधान की रक्षा के लिए हम हमेशा आवाज उठाते रहेंगे क्योंकि संविधान की बदौलत ही सभी को बराबरी का अधिकार मिला हुआ है और हम इस अधिकार को कायम रखने के लिए हमेशा संघर्ष करते रहेंगे.
मुंबई प्रेस क्लब में आयोजित एक कॉन्फ्रेंस में तुषार गांधी समेत कई सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों की मौजूदगी रही और उन्होंने कहा कि एपीसीआर अपने कर्मचारियों पर अनावश्यक छापे उत्पीड़न धमकियों और अपने राष्ट्रीय सचिव नदीम खान की गिरफ्तारी के प्रयास की निंदा करता है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए तुषार गांधी ने कहा कि वर्तमान समय काफी चुनौतियों का समय है और हमें इस कठिन समय में पूरी हिम्मत और बहादुरी से काम लेना है हमें किसी भी तरह से विचलित नहीं होना. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आज कुछ ऐसी ताक़ते हैं जो अपनी मनमर्जी चला कर नागरिकों के अधिकारों का हनन करना चाहती हैं और ऐसा करने का उन्होंने खूब प्रयास भी किया है लेकिन हम हमेशा संविधान के जो उसूल हैं उनका पालन करते रहेंगे और संविधान की रक्षा के लिए हमेशा हम प्रयासरत रहे हैं और यह सिलसिला हमारी ओर से हमेशा चलता रहेगा. डॉ सलीम खान. उलका महाजन. शाकिर शेख आदि ने भी मीडिया के सवालों का जवाब दिया.