अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष डॉ प्रवीण तोगड़िया ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर गहरा अफसोस जताते हुए कहा कि अगर बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहा अत्याचार बंद नहीं हुआ तो जो हाल पाकिस्तान का हुआ था वही बांग्लादेश का होगा.प्रवीण तोगड़िया नवाबगंज ब्लाक क्षेत्र के रसूलपुर गांव में रहने वाले संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अशोक सिंह के आवास पर बैठक में भाग लेने पहुंचे थे।हिंदू परिषद के अध्यक्ष ने चेतावनी दी कि अगर आंखें टेढ़ी करने की नौबत आई तो बांग्लादेश का नाम मिट जाएगा।मीडिया से बातचीत में कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं की स्थिति चिंताजनक है। केंद्र सरकार कड़े कदम उठाकर बांग्लादेश की सरकार को हिंदुओं की रक्षा के लिए बाध्य करे। जैसे इजरायल दुनिया भर में यहूदियों की चिंता व रक्षा करता है, वैसे ही उम्मीद भारत सरकार से है।
उन्नाव में बोले प्रवीण तोगड़िया – आंखें कर ली अगर टेढ़ी तो मिट जाएगा बांग्लादेश
Date: