वायनाड से कांग्रेस की सांसद प्रियंका गांधी लोकसभा में एक बैग लेकर पहुंची जिस पर फिलिस्तीन लिखा हुआ था. अब इस पर भाजपा ने करारा निशाना साधते हुए प्रियंका गांधी के इस कदम को मुस्लिम वोट बैंक के लिए तुष्टीकरण करार दिया है.
प्रियंका गांधी और BJP के बीच एक नई बहस छिड़ गई है. दरअसल प्रियंका गांधी संसद परिसर में एक बैग लेकर पहुंचीं, जिस पर “फिलिस्तीन” लिखा हुआ था और उसके साथ प्रतीक चिन्ह भी थे, जिसमें एक तरबूज भी शामिल था. इसकी BJP ने आलोचना की और उनके इस कदम को “तुष्टिकरण” करार दिया. बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, “गांधी परिवार तुष्टिकरण का झोला ढो रहा है. इसी तुष्टिकरण की वजह से उन्हें (कांग्रेस) चुनावों में हार मिली है.