उत्तर प्रदेश की सरकार मुसलमानों के साथ भेदभाव और अत्याचार कर रही है:डॉक्टर मतीन

Date:

उन्नाव:इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग की जिलास्तर की बैठक मोहम्मद अहमद के आवास पर ए बी नगर में आयोजित हुई. बैठक में आए प्रदेश अध्यक्ष डॉ मतीन साहब और प्रदेश सचिव जनाब उवैस एडवोकेट शामिल हुए एवं कानपुर से अतीक अहमद समेत बहुत से कार्यकर्ता मौजूद रहे.
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष डॉ मतीन ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार मुसलमानों के साथ भेदभाव और अत्याचार कर रही है और दमनकारी नीति अपना रही है भाजपा सरकार की शह पर मस्जिदों में मंदिरों की खोज का प्रोपोगंडा चलाया जा रहा है और इस पर कोई भी पार्टी समाजवादी पार्टी बसपा तथा कांग्रेस जैसे पार्टी भी खामोश है जिससे ऐसा प्रतीत होता हे कि ये पार्टियां भी मुस्लिम विरोधी हैं मुस्लिम लीग पार्टी ने ऐलान किया हे कि वो हर मुसलमान के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने को तैयार हे तथा सभी सेकुलर पार्टियों से मुस्लिम लीग का साथ देने का आह्वाहन किया तथा संविधान बचाने के लिए सभी पार्टियों को एक मंच पर आने का आह्वाहन किया !


जिलाध्यक्ष मोहम्मद अहमद ने कहा कि देश का कोई मुसलमान सरकार की कोई भी दमनकारी नीति को बर्दाश्त नहीं करेगा तथा सभी मुस्लिमों से एक जुट होकर पार्टी को मजबूत बनाने के गुजारिश करते हुए सदस्यता अभियान में जोर दार तरीके से शामिल होने के लिए आह्वाहन किया साथ ही साथ ये भी कहा कि अगर संविधान बचाना हे तो लोगों को मुस्लिम लीग का साथ देना चाहिए तथा भाजपा की कथनी और करनी में हमेशा अंतर रहने की बात कही और सबका साथ सबका विकास का नारा खोखला और दाखियानूसी बताया तथा भाजपा को केवल पूंजीपतियों का साथ देने वाली पार्टी बताया
इस मौके पर मेरठ से आए हुए एडवोकेट उवैस तथा कानपुर से आए हुए अतीक अहमद व अन्य पदाधिकारियों ने भी अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त जोश भरा. कार्यक्रम में मुख्य रूप से नफीस आसिफ. संजय जायसवाल. इकराम फरीदी. मिस्बाह आफाक. भाई रेहान कुरैशी.मोहम्मद अनस. सरफराज.अदनान.समीर.शोएब. दानिश लाईक अंसारी आदि कार्यकर्ताओ ने हिस्सा लिया !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

पॉपुलर

और देखे
और देखे

विश्व हेपेटाइटिस दिवस पर इंटीग्रल मेडिकल संस्थान में जागरूकता कार्यक्रम एवं जांच कैंप

     (रईस खान) लखनऊ- इंटीग्रल इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़...

इंटीग्रल यूनिवर्सिटी और मुख्यमंत्री युवा मिशन के बीच साझेदारी

लखनऊ(रईस खान)लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित “मुख्यमंत्री...