पटना में अपने साथ हुए व्यवहार से भोजपुरी सिंगर देवी आहत हैं.भोजपुरी की मशहूर लोक गायिका देवी 25 दिसंबर को पटना में अपने साथ हुए व्यवहार से आहत हैं. देवी ने कहा कि उस दिन गांधी मैदान स्थित बापू सभागार में जो कुछ हुआ, वह बेहद शर्मनाक था. पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मशताब्दी के मौके पर कार्यक्रम में देवी ने महात्मा गांधी का प्रिय भजन ‘रघुपति राघव राजा राम…’ गाना शुरू किया. जैसे ही उन्होंने ‘ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम…’ वाली लाइन गाई, सभा में हंगामा मच गया. कुछ लोगों ने विरोध शुरू कर दिया, जिसके कारण देवी को माफी मांगनी पड़ी. हालांकि, अब उनका मानना है कि उन्हें माफी नहीं मांगनी चाहिए थी.देवी ने कहा कि ‘दिल से मैं माफी मांगना नहीं चाहती थी. लोगों का हंगामा देखकर मुझे लगा कि कहीं ये लोग तोड़फोड़ ना शुरू कर दें. मुझे आमंत्रित करने वाले लोगों का नुकसान नहीं होना चाहिए. माहौल को शांत करने के लिए मुझे माफी मांगनी पड़ी.’ उन्होंने कहा, ‘मेरे लिए यह कोई बड़ी बात नहीं थी, क्योंकि मैं जानती थी कि यह गाना किसी को चोट नहीं पहुंचा रहा है, बल्कि यह एक अच्छा संदेश दे रहा है.” देवी ने कहा कि उन्होंने यह गाना इसलिए चुना था, क्योंकि यह महात्मा गांधी का प्रिय भजन है और इस मंच पर इस गाने से बेहतर और कोई गाना नहीं हो सकता था.देवी ने बताया कि हंगामा करीब 10 मिनट तक चला और मंच पर मौजूद लोग माहौल को शांत करने की कोशिश कर रहे थे. इसी बीच, अश्विनी चौबे भी मंच पर आए और उन्होंने लोगों से शांत रहने की अपील की. इसके बाद ‘जय श्री राम’ के जयकारे भी लगाए गए.
जैसे ही उन्होंने ‘ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम. वाली लाइन गाई तो हो गया हंगामा -माफ़ी मांगनी पड़ी
Date: