आसीवन में आयोजित किया गया पत्रकार सम्मान समारोह

Date:

मियागंज उन्नाव( फजलुर्रहमान )हक्कानिया कमेटी एवं राष्ट्रीय पत्रकार महासभा द्वारा ग्राम सभा आसीवन में स्थित मशहूर आस्ताना सैय्यद इकरामुल हक गुदड़ी शाह बाबा मेला परिसर में पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें पत्रकारिता के मूल्यों को संरक्षित रखने के प्रति पत्रकारों की अटूट प्रतिबद्धता का प्रदर्शन करने के साथ ही पत्रकारिता के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया।

पत्रकार सम्मान समारोह में बोलते हुए मुख्य अतिथि आचार्य कृष्ण मोहन महाराज जी ने कहा कि पत्रकारिता की स्वतंत्रता, निष्पक्षता और निर्भीकता बनाए रखना हम सब का कर्तव्य है। स्वतंत्र, निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता हमारे लोकतंत्र की बुनियाद है। पत्रकारों का धर्म है कि सत्य को निर्भीकता से जनता तक पहुंचाना। पत्रकारों के अच्छे व सराहनीय प्रयासों से समाज में सकारात्मक बदलाव आ रहा है और इस परिवर्तन को सराहा जाना चाहिए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय पत्रकार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष फैसल रहमान सफ़वी ने कहा कि आज पत्रकारिता की एकता पर जोर देने की आवश्यकता है। पत्रकारिता को विभाजित नहीं किया जाना चाहिए और इसे संवाद के रूप में बढ़ावा दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी को मिलकर इसकी अखंडता और भलाई के लिए काम करना चाहिए। इस अवसर पर बोलते हुए विशिष्ट अतिथि वी के मिश्रा ने कहा कि आज जिस तरह पत्रकारों पर हमले हो रहे हैं तथा निष्पक्ष खबर प्रकाशित व प्रसारित किए जाने पर झूठे मुकदमें दर्ज हो रहे हैं। ऐसी स्थिति में पत्रकार अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। इसलिए सभी राज्यों में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जाना आवश्यक है। इसके साथ ही विशिष्ट अतिथि सैयद वसी साहब ने कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। इसलिए पत्रकारिता से जुड़े सभी पत्रकार साथियों को पूरी निष्ठा, ईमानदारी व पूरी जिम्मेदारी के साथ इसका निर्वहन करना चाहिए। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रवण कुमार पांडेय व संचालन फजलुर्रहमान ने किया। कार्यक्रम समापन के बाद सभी अतिथियों ने दरगाह पर जाकर चादर चढ़ाई और मुल्क में अमन चैन, खुशहाली व तरक्की की दुआएं मांगी। इस मौके पर नासिर अहमद खान, सतीश बाजपेई, महेश गुप्ता , जैगम नकवी, हबीब अल्वी, कुलदीप तिवारी, अली इमाम जाफरी, आरिफ अली शेख, रानी खान, अपर्णा राय, मोहम्मद जमाल, राजा राजपूत, सूरज कुमार, शब्बीर अली व डॉक्टर राम बिहारी वर्मा सहित काफी संख्या में इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया के पत्रकार उपस्थित रहे।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

पॉपुलर

और देखे
और देखे

दुनिया के 35 देश ईरान की Biotechnological दवाओं का प्रयोग कर रहे हैं

ईरान की Biotechnological दवाओं को बनाने और उत्पादन करने...

कुंभ की त्रासदी और संघ की भूमिका

  (मोहम्मद जाहिद) अखाड़ों से लेकर बाबाओं के आश्रम तक श्रद्धालुओं...