विमान हादसे में सभी 181 लोगों के मारे जाने की खबर सामने आई है
दक्षिण कोरिया के मुआन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रविवार को हुए एक भीषण विमान हादसे में सभी 181 लोगों के मारे जाने की खबर सामने आई है। यह दावा रूस की मीडिया ने किया है।
रायटर्स के अनुसार, यह दुर्घटना उस समय हुई जब थाईलैंड से उड़ान भरने वाले 175 यात्रियों और 6 क्रू मेंबर्स को लेकर आ रहा जेजू एयर का विमान रनवे से फिसलकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। प्रारंभिक रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसे में 94 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि बाकी की स्थिति का पता लगाया जा रहा है।
अधिकारियों ने राहत और बचाव कार्य तेज कर दिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। हवाई अड्डे पर सुरक्षा और आपातकालीन प्रबंधन को लेकर सवाल उठ रहे हैं।