इन्सान में लगन और कुछ करने का जज्बा हो तो उसको कामयाबी जरूर मिलती है .केरल न्यायिक सेवा परीक्षा 2024 में यासीन शान मोहम्मद ने राज्य भर में दूसरा स्थान हासिल किया है. अब वह सिविल जज बनेंगे. नतीजे हाल ही में जारी किए गए हैं. वह केरल के पलक्कड़ जिले के रहने वाले हैं. घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण उन्होंने हार नहीं मानी और अपनी पढ़ाई जारी रखी. मूलभूत सुविधाओं अभाव में उन्होंने मेहनत कर सफलता प्राप्त की है. पढ़ाई के समय वह दिहाड़ी मजदूरी और डिलीवरी बाॅय का भी काम करते थे. उनकी सफलता की कहनी संघर्षों से भरी है.घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण कम उम्र से ही यासीन ने अखबार और दूध डिलीवरी बॉय का काम करना शुरू कर दिया था. इससे वह अपनी पढ़ाई के साथ-साथ परिवार का भरण-पोषण करते थे. कई बार उन्होंने दिहाड़ी मजदूरी का भी काम किया. इतने कठिन हालातों में भी यासीन ने हार नहीं मानी और पढ़ाई जारी रखी. ग्रेजुएशन की पढ़ाई के दौरन उन्होंने स्कूली बच्चों को ट्यूशन पढ़ाया और एलएलबी की पढ़ाई के दौरान जोमैटो के लिए डिलीवरी बॉय के रूप में काम किया.12की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने पॉलिटेक्निक कॉलेज से इलेक्ट्रॉनिक्स में डिप्लोमा किया. इसके बाद यासीन को गुजरात में एक छोटी सी नौकरी मिल गई, लेकिन एक साथ बाद वह केरल लौट आए और लोक प्रशासन में ग्रेजुएशन किया. उन्होंने राज्य कानून प्रवेश परीक्षा में 46वीं रैंक हासिल की और प्रतिष्ठित सरकारी लॉ कॉलेज एर्नाकुलम में दाखिला लिया. लाॅ पूरा करने के बाद उन्होंने मजिस्ट्रेट कोर्ट में जूनियर वकील के रूप में अपना करियर शुरू किया.
दिहाड़ी मजदूरी और डिलीवरी बाॅय का काम करने वाले यासीन शान मोहम्मद अब बनेंगे जज
Date: