दिल्ली :पीएम मोदी ने आम आदमी पार्टी पर बड़ा सियासी हमला बोला .पीएम मोदी ने कहा एक तो चोरी और ऊपर से सीना जोरी… आम आदमी पार्टी देश के लिए ‘आप’दा से कम नहीं है. अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार ने दिल्ली में विकास की रफ्तार रोक रखी है. ‘आप’दा ने शराब औऱ राशन कार्ड ही नहीं 10 घोटाले किए. लेकिन, लोगों ने अब दिल्ली को इस नाकामी से निकालने की ठान ली है. ‘आप’दा सरकार के पास कोई विजन नहीं है.पीए मोदी ने कहा बीते 10 वर्षों से दिल्ली, एक बड़ी आप-दा से घिरी है. अन्ना हजारे जी को सामने करके कुछ कट्टर बेईमान लोगों ने दिल्ली को आप-दा में धकेल दिया. इन लोगों ने शराब के ठेकों में घोटाला किया, बच्चों के स्कूल में घोटाला किया, गरीबों के इलाज में घोटाला किया, प्रदूषण से लड़ने के नाम पर घोटाला किया, दिल्ली में भर्तियों में घोटाला किया, यमुना के नाम पर घोटाला किया.
आम आदमी पार्टी देश के लिए ‘आप’दा से कम नहीं है:पीएम मोदी
Date: