सीएम योगी को पत्र लिखकर मौलाना शहाबुद्दीन ने महाकुंभ मेले में बड़े पैमाने पर धर्मांतरण की आशंका जताई

Date:

बरेली:मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा कि उन्होंने इस मामले में मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखकर गुहार लगाई है कि एक तरफ धर्मांतरण कानून है और दूसरी तरफ महाकुंभ में मुसलमानों के मजहब तब्दील करवाने की तैयारी की जा रही है. ऐसे में इस कानून को कैसे अमली जामा पहनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस कानून के तहत कई लोगों की गिरफ्तारी भी की गई है. उन्होंने मांग की है कि फौरी तौर पर इस पर पाबन्दी लगाई जाये. अगर ऐसा नहीं होता है तो कट्टरपंथियों को मौका मिलेगा जिससे देश का सांप्रदायिक माहौल ख़राब होगा.

ऑल इंडिया मुस्लिम जमात ने प्रयागराज महाकुंभ में बड़े पैमाने पर मुस्लिमों के धर्मांतरण का आरोप लगाया है. ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन राजवी बरेलवी का आरोप है कि 13 जनवरी से प्रयागराज शुरू हो रहे महाकुंभ में साधु-संत बड़े पैमाने पर मुस्लिमों के धर्मांतरण का प्रोग्राम बनाया है. उन्होंने मुख्यमंत्री आयोग को चिट्ठी लिखकर कहा है कि अगर ऐसा हुआ तो आपके धर्मांतरण कानून का कोई मतलब नहीं रहेगा. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि अगर ऐसा हुआ तो पूरे देश का माहौल खराब होगा और कट्टरपंथियों को  मौका मिलेगा.

एक वीडियो जारी कर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन ने हिंदू धर्म गुरुओं और साधु-संतों पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि सूत्रों की तरफ से दावा किया जा रहा है कि महाकुंभ मेले में साधु-संत बड़े पैमाने पर सैकड़ों मुसलमानों का धर्म परिवर्तन करवाने का प्लान बनाया है.  दावा किया जा रहा है कि इस प्रोग्राम में सैकड़ों मुसलमानों का मजहब तब्दील करवाया जाएगा. मौलाना ने कहा कि ऐसे में धर्मांतरण को लेकर जो नया कानून बनाया गया है,उसका पालन कैसे होगा?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

पॉपुलर

और देखे
और देखे

मजलिस नेता इम्तियाज़ जलील ने ‘हरा रंग’ को लेकर बीजेपी पर राजनीति करने का आरोप लगाया 

मुंब्रा में आज ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के महाराष्ट्र...

ओवैसी की सियासत और गठबंधन प्रयासों की हकीकत

(रईस खान) असदुद्दीन ओवैसी और उनकी पार्टी मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM)...

असदुद्दीन ओवैसी पर आरोप: राजनीतिक आलोचना या मुस्लिम लीडरशिप को चुनौती 

 (रईस खान) हाल ही में मुस्लिम पत्रकारों की एक बैठक...