क्या आप जानते हैं क्या होता है हलीम और कहाँ से आया ये लफ्ज़

Date:

हलीम अरबी ज़ुबान का लफ्ज़ है जिसका मिनिंग ” नरम” होता है
बर्रे सगीर की मशहूर डिश हलीम की लज़्ज़त में लश्करी मज़ा और शाही लज़्ज़त ओ नफ़ासत का जो अहसास है , वह किसी और में कहाँ ।

उर्दू के मशहूर शायर ” इब्न ए इंशा ” इस क़दर अडिक्ट थे कि सदर कराची के मारूफ हलीम फरोश ” घसीटे खान ” पर उन्होंने कॉलम तक लिखे थे ।

अरब में हलीम को ” हरीष ” , अनातोलिया , ईरान में ” डिस्क ” कहते हैं ,
मिडल ईस्ट से फौज और ताजिरो के साथ जब हरीष भारत आया तब यहाँ दालों और मसालों की भरमार थी , जिसके ऐड होने के बाद बर्रे सगीर का हलीम या दलीम तशकील हुआ ।

हरीष ऐसी डिश है जिसका जिक्र अरब कुकिंग की मकबूल और क़दीम किताब ” किताब अल तबिक ” में मिलता है ।
किताब अल तबिक को 10th सेंचुरी में इब्न ए सैयर अल बराक ने लिखा था ।

हलीम या हरीष की तशकील जंगी जरूरत के तहत हुई थी , जिसमें बड़ी फौज को अलग अलग रोटी , सालन , चावल बनाने के बजाए तमाम अनाजों और दालों में गोश्त को मिक्स करके इन्नोवेट किया गया ,,,
इस डिश ने फौज को भरपूर प्रोटीन , फाइबर , ताक़त और लज़्ज़त दिया ही साथ ही शाहाना नफासत भरी खुश्बू ने ऐसा जादू डाला कि यह डिश आजतक हर खास ओ आम के सर चढ़ कर बोलती है ।

हलीम के साथ बिरियानी का कॉम्बो उफ़्फ़ ❤️…….. अल्फाज़ नहीं बचते

प्रॉमिनेंट डिशेज के नाम पर वेज डिश ,, एक इल्यूजन , मोह माया है ब्रो .

तसनीम ग़ाज़ी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

पॉपुलर

और देखे
और देखे

दुनिया के 35 देश ईरान की Biotechnological दवाओं का प्रयोग कर रहे हैं

ईरान की Biotechnological दवाओं को बनाने और उत्पादन करने...

कुंभ की त्रासदी और संघ की भूमिका

  (मोहम्मद जाहिद) अखाड़ों से लेकर बाबाओं के आश्रम तक श्रद्धालुओं...