मुंबई में शुक्रवार को भारी बारिश के कारण आवाजाही प्रभावित-जब तक बहुत जरूरी न हो, घर के अंदर ही रहें

Date:

मुंबई में शुक्रवार को सुबह से ही तेज बारिश हो रही है। उपनगर क्षेत्रों जैसे अंधेरी, बोरीवली, दहिसर, मलाड, गोरेगांव, कांदिवली, सांताक्रुज, विले पार्ले और बांद्रा में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है। फिलहाल शहर में कहीं भी जलजमाव की स्थिति नहीं बनी है, लेकिन अगर बारिश इसी रफ्तार से जारी रही, तो निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।मुंबई में शुक्रवार को सुबह भारी बारिश देखने को मिली है। बारिश के कारण एहतियात और कम दृश्यता के कारण मध्य रेलवे की लोकल ट्रेनें देरी चलीं हैं। अधिकारियों ने बताया है कि बारिश के कारण वाहनों की आवाजाही धीमी हो गई और पश्चिम रेलवे पर कुछ उपनगरीय ट्रेन सेवाएं भी प्रभावित हुईं है। मुंबई में भारी बारिश के बीच पुलिस ने लोगों से अपने घरों में रहने की अपील की है।मौसम विभाग ने मुंबई और उसके सभी पड़ोसी जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। PTI के मुताबिक, मौसम विभाग ने 24 घंटे के दौरान मुंबई में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं, रायगढ़ में शुक्रवार के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है।मौसम की स्थिति को देखते हुए मुंबई पुलिस ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है। पुलिस ने X पर लिखा- “मुंबई और आसपास के जिलों में भारी बारिश के कारण, नागरिकों को सलाह दी जाती है कि जब तक बहुत जरूरी न हो, घर के अंदर ही रहें, तटीय इलाकों से बचें और सावधानी से गाड़ी चलाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

पॉपुलर

और देखे
और देखे

हाई कोर्ट ने दिए वरिष्ठ पत्रकार नरेश दीक्षित को सुरक्षा उपलब्ध कराने के निर्देश

लखनऊ: अदालत ने वरिष्ठ पत्रकार और समाजसेवी नरेश दीक्षित...

सैकड़ों परिवार भ्रष्टाचार का शिकार होकर हो गए बेघर .देखिए वीडियो

      (नूर मोहम्मद खान)   महाराष्ट्र के ठाणे जिले...