दिल्ली :कांग्रेस के अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे ने कहा कि चादर चढ़ाने के पीछे हमारे देश की गंगा-जमुनी तहज़ीब, क़ौमी एकता,आपसी भाईचारा,प्यार व मोहब्बत, अदब और रवादारी की अलामत है। पूरी दुनिया को इससे यह संदेश जाना चाहिए कि हिंदुस्तान में क़ौमी इत्तेहाद और भाईचारा की जड़ें इतनी गहरी हैं कि वे चंद झोंकों और विकृत सोच के लोगों द्वारा हिलाई नहीं जा सकती हैं।इंतेहाई अक़ीदत व एहतराम के साथ मैं ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ मोइनुद्दीन चिश्ती अजमेरी (रह.) के 813 वें उर्स मुबारक के मौक़े पर अपनी और कांग्रेस पार्टी की ओर से चादर रवाना करते हुए ख़ुद को बेहद ख़ुशक़िस्मत महसूस कर रहा हूँ। कांग्रेस अध्यक्ष होने के नाते आज उस परंपरा को निभाने का मौका मिला जो साल-दर-साल हमारी पार्टी निभाती है।
ख़्वाजा अजमेरी के उर्स मुबारक पर चादर रवाना करते हुए ख़ुद को करता हूँ ख़ुशक़िस्मत महसूस:मलिकार्जुन खरगे
Date: