दिल्ली में कचरा उन इलाकों में फेंका जा रहा है जहां मुस्लिम रहते हैं
ओवैसी ने कहा कि उनकी पार्टी राष्ट्रीय राजधानी में चुनाव लड़ेगी, लेकिन यह कितनी सीट पर चुनाव लड़ेगी, इसका फैसला पार्टी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष करेंगे. AIMIM अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि दिल्ली में कचरा उन इलाकों में फेंका जा रहा है, जहां मुस्लिम रहते हैं. ओवैसी ने कहा कि आम आदमी पार्टी यह कहकर नाटक करती है कि उसने स्कूल और अस्पताल बनाए हैं. उन्होंने कहा कि विकास के दावे झूठे हैं और यह मुसलमानों के इलाकों में देखा जा सकता है. ऑल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को आरोप लगाया कि भाजपा और आम आदमी पार्टी वैचारिक रूप से एक हैं और RSS दोनों पार्टियों की मां है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और आप में कोई फर्क नहीं है और वे दोनों हिंदुत्व का पालन करते हैं. यह पूछे जाने पर कि क्या भाजपा और आप के ज़रिए दिल्ली चुनाव को लेकर हिंदुत्व की राजनीति की जा रही है, ओवैसी ने कहा,’मां (आरएसएस) ने उन्हें (भाजपा और आप) बनाया. आरएसएस ने जनसंघ बनाया और बाद में 1980 में भाजपा का गठन हुआ. दूसरे का (गठन हुआ) 2012-13 में हुआ. बहुत बड़ा संस्थान है. यह प्रयोगशाला में विकसित हिंदुत्व है. इसका (आप) वहीं गठन किया गया था.’