कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि मुझे लगता है कि किसी भी सरकार की प्राथमिक जिम्मेदारी होती है कि वह अपने नागरिकों के लिए बेहतरीन शिक्षा को यकीनी बनाए. उन्होंने आगे कहा क्वॉलिटी एजुकेशन का लक्ष्य निजीकरण और वित्तीय प्रोत्साहनों के ज़रिए हासिल नहीं किया जा सकता. कांग्रेस सांसद ने इस बात पर जोर दिया कि सरकारों को शिक्षा पर ज्यादा खर्च करना चाहिए और सार्वजनिक संस्थानों को मजबूत करना चाहिए. राहुल ने कहा कि इसे निजीकरण और वित्तीय प्रोत्साहनों के ज़रिए से हासिल नहीं किया जा सकता. हमें शिक्षा पर ज्यादा खर्च करने और सरकारी संस्थानों को मजबूत करने की जरूरत है. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मद्रास के छात्रों के एक समूह के साथ बातचीत की. इस दौरान उन्होंने भारतीय एजुकेशन सिस्टम पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि युवाओं के बेहतर भविष्य और भारत को वैश्विक नेतृत्वकर्ता बनाने के लिए यह जरूरी है कि देश की मौजूदा शिक्षा प्रणाली पर पुनर्विचार किया जाए तथा शिक्षा पर अधिक पैसा खर्च किया जाए. इस दौरान उन्होंने भाजपा और कांग्रेस के बीच फर्क भी बताया.इस दौरान छात्रों ने उनसे पूछा कि कांग्रेस और भाजपा कैसे अलग हैं? इस पर राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस संसाधनों को बाबरी के साथ बांटने और बड़े स्तर पर विकास में यकीन रखती है. जबकि बीजेपी ज्यादा आक्रामक रूप से विकास पर ध्यान देती है. उनका मानना है कि संसाधनों पर फोकस करें. वे आर्थिक नजरिये से इसे ट्रिकल डाउन कहते हैं. जबकि हम सामाजिक फ्रंट पर हम महसूस करते हैं कि समाज जितना ज्यादा सौहार्द से भरा होगा उतना ही लोग कम लड़ेंगे.
राहुल गाँधी ने IIT मद्रास के छात्रों को भाजपा और कांग्रेस के बीच अंतर के बारे में बताया
Date: