निकाह को आसान बनाने से लेकर शिक्षा पर दिया गया ज़ोर
उदयपुर(फिरोज बशीर)हादीया नेशनल एज्युकेशन कॉंसिल केरला के उदयपुर रीजन की जानिब से 15 दिसंबर 2024 को पहले सेशन से शुरू हुआ हमराह तर्बियती केम्प 3 जनवरी 2025 को छठे सेशन के साथ पूरा किया गया, राजस्थान में पहली बार हुए इस तर्बियती प्रोग्राम की सदारत मुफ्ती अली हुसैन रिज़्वी ने की साथ ही मुफ़्ती अब्दुल अजीज मिस्बाही, मौलाना सैय्यद अनवार अली, मौलाना अहमद फराज ने इस कोर्स के लिए दिनी रहनुमाई की जिम्मेदारी निभाई | ये कोर्स मुकम्मल करने वाले 7 लड़के-लड़कियों ने निकाह को आसान बनाने और सुन्नत के मुताबिक बिना किसी बैंड-बाजा, घोड़ा-बारात के शरीअत की पासदारी करते हुए मस्जिद में निकाह करने का फैसला किया और हमारी शदियों में बहुत तेजी से फैल रही बुराइयों जैसे फिजूलखर्ची, गैर शरई रस्मों-रिवाज, रियाकारी से खुद भी रुकेंगे और अपने दोस्तों-रिश्तेदारों को भी बचने की ताकीद करेंगे इन लड़के – लड़कियों को इस बेहतरीन फैसले के लिए अल अलीम हज-उमराह ट्यूर, खांजीपीर की तरफ से मोमेंटो दे कर हौसला अफजाई की गई | इस तर्बियती कोर्स को कामयाब बनाने में नूरजहां खान (टीचर), रुख्शीना शेख (प्रिंसिपल विजडम होम स्कूल), यास्मीन खान (केमिस्ट), डॉ. सरवत खान (उर्दू प्रोफेसर), डॉ. फरहत बानो (प्रोफेसर), और साजिदा फातमा (टीचर) ने अपनी लगन और मेहनत से 6 सेशन में लड़कियों को शादीशुदा जिंदगी खुशनुमा व कामयाब बनाने की काउंसलिंग की | इनके साथ ही फिरोज बशीर खान (वाइस प्रिंसिपल), मोहम्मद आसिफ छीपा (उर्दू टीचर), उमर फारूक (इंजीनियर), ने लड़को की काउंसलिंग की | खास मेहमानों में साइक्लोजिस्ट मोहतरमा सिद्दीका हुसैन, जनाब लायक अली खान, जनाब जाबिर हुसैन शेख, जनाब अब्दुल लतीफ मंसूरी, जनाब शमीम खान, और शहर के दीगर मोतबर हज़रात के हाथों से सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट दिए गए | प्रोग्राम को कामयाब बनाने में मो. ताहिर अगवान के साथ, तनवीर चिश्ती, मो.अनीस अब्बासी, हामिद रज़ा हुदवी, रेहान अहमद हुदवी, मो. अली, मो. असद, हाजिक चिश्ती ने अपनी खिदमत अंजाम दी |