चीन के बाद HMPV वायरस के अब दुनिया के बाकी हिस्सों में भी फैलने की आशंका

Date:

चीन में इस समय सर्दी का मौसम है और इसी समय एचएमपीवी वायरस ने वहां के लोगों को अपनी चपेट में लिया है. लाखों लोग इससे प्रभावित हो चुके हैं और अस्पतालों में मरीजों की भीड़ बढ़ती जा रही है. इस वायरस ने चीन के कई हिस्सों में हाहाकार मचा दिया है. इसकी वजह से भारत सहित कई देशों में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है. भारत सरकार ने भी लोगों को एचएमपीवी के बारे में जागरूक किया है और सावधानी बरतने की सलाह दी है.दुनिया में कई तरह के वायरस होते हैं जिनमें से कुछ ज्यादातर खतरनाक होते हैं जबकि कुछ कम हानिकारक होते हैं. इन वायरसों की स्टडी करने के बाद वैज्ञानिक उनकी वैक्सीन्स बनाते हैं ताकि इनसे निपटा जा सके. हालांकि कुछ वायरस ऐसे होते हैं जिन्हें हल्के में लिया जाता है और उनकी वैक्सीन्स समय रहते नहीं बन पातीं. 23 साल पहले एक वायरस आया था जिसे उस समय गंभीरता से नहीं लिया गया था. आज वही वायरस दुनिया भर में तबाही मचाने की कगार पर है. ये वायरस है hMPV (ह्यूमन मेटापन्यूमोवायरस) जो इस समय चीन में कहर बरपा रहा है.एचएमपीवी एक आरएनए वायरस है जो न्युमोवायरिडे परिवार से संबंधित है. ये वायरस श्वसन संबंधी संक्रमण की वजह बनता है जिससे जुकाम जैसी समस्याएं पैदा होती हैं. ये मौसम के अनुसार प्रभाव डालता है खासकर सर्दी और वसंत के मौसम में. इसके इफेक्ट से आमतौर पर सांस लेने में कठिनाई होती है और ये वायरस सांस संबंधी समस्याओं को बढ़ाता है. ह्यूमन मेटापन्यूमोवायरस का असर रेस्पिरेटरी सिंकिटियल वायरस और फ्लू के समान होता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

पॉपुलर

और देखे
और देखे

क्यूआर कोड स्कैम के जाल से बचने को ज़रूरी है सावधानी

कैसे रहें सुरक्षित? केवल भरोसेमंद स्रोतों से प्राप्त क्यूआर...

रेहान अल्लाहवाला की दमदार सलाह-क्या बच्चे अपनी स्कूल फीस खुद भर सकते हैं?

सलीम हबीब यूनिवर्सिटी में इस प्रभावशाली भाषण में, रेहान...

आइए समझते हैं चाइनीज़ मांझा क्यों है इतना खतरनाक

पतंग उड़ाने के लिए ज्यादातर चाइनीज मांझे का इस्तेमाल...

राहुल गाँधी बोले -प्यार ही नफरत को हरा सकता है

दिल्ली :राहुल गांधी ने पीएम मोदी और केजरीवाल पर...