नीमच मंडी देश की सबसे विचित्र मंडी
मध्य प्रदेश में एक शहर है, जो जिला मुख्यालय है, नाम है नीमच। अब आपको लगेगा कि पेड़, पौधों, फसलों, जड़ी-बूटियों की बात करते-करते आपको भारत दर्शन क्यों करवाने लगा?
तो आपको बता दूं कि नीमच में भारत की सबसे अनोखी मंडी है, जहाँ घास-फूस से लेकर, अनाज, दाल, तिलहल सब बिकता है, यहाँ ऐसी-ऐसी चीजें बिकती हैं, जिनकी आप कल्पना भी नही कर सकते, यहां वो सारे खरपतवार बेचे और खरीदे जा सकते हैं, जिनका किसी न किसी रूप में उपयोग होता है, खासकर ऐसे खरपतवार जिनका आयुर्वेद, जैविक खेती आदि में कोई उपयोग होता है। यहां नीम की पत्तियों से लेकर, एलोवेरा, गुडची, सहजन की पत्तियां, हरसिंगार की पत्तियां सहित वह सब कुछ खरीदा बेंचा जा सकता है, जो भी किसी न किसी रूप में आयुर्वेद में उपयोगी है।आप चाहें तो गूगल या यूट्यूब पर इस विचित्र मंडी के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं, गूगल पर आपको इस मंडी के व्यापारियों के मोबाइल नम्बर भी मिल जाएंगे, जहां कांटेक्ट करके आप खरीद-फरोख्त कर सकते हैं।
भारत की सबसे अनोखी मंडी है नीमच
Date: