इमरान प्रतापगढ़ी ने खड़गे का संदेश पढ़ कर सुनाया
अजमेर में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की ओर से भेजी गई चादर पेश की गई. चादर पेश करने के साथ सभी ने अपने संदेश में देश में अमन चैन, भाईचारा और खुशहाली की कामना की. इधर, ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स की छठी पर बड़ी संख्या में दरगाह में आस्था का सैलाब उमड़ा. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की ओर मंगलवार को चादर पेश की गई. खड़गे की ओर से चादर लेकर कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी, कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली चादर लेकर अजमेर पहुंचे. यहां दरगाह पहुंचकर सभी ने खड़गे की ओर से भेजी गई चादर ख्वाजा गरीब नवाज की मजार पर पेश की. साथ ही देश में भाईचारा, अमन चैन और खुशहाली की दुआ की. बाद में इमरान प्रतापगढ़ी ने खड़गे का संदेश पढ़ कर सुनाया. खड़गे ने अपने संदेश में कहा कि चादर चढ़ाने के पीछे हमारे देश की गंगा जमुना तहजीब, कौमी एकता, आपसी भाईचारा, प्यार और मोहब्बत, अदब और रवादारी की अलामत है. पूरी दुनिया को इससे यह संदेश जाना चाहिए कि हिंदुस्तान में कौमी इत्तेहाद और भाईचारा की जड़ें गहरी हैं.