पंजाब में रहने वाले एक सिख परिवार ने आपसी एकता और भाईचारे की भावनाओं को और मजबूत करने के उद्देश्य से मुस्लिम समुदाय को मस्जिद बनाने के लिए अपनी ज़मीन दे दी.पंजाब के जिले में एक सिख परिवार ने गांव के मुस्लिम समुदाय को मस्जिद बनाने के लिए लाखों की जमीन दान कर दी है. सिख परिवार की हर कोई सराहना कर रहा है. मलेरकोटला जिले के उमरपुर गांव में हिंदू- मुस्लिम एकता की मिसाल सामने आई है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, जिस सिख परिवार ने गांव के मुस्लिम समुदाय को मस्जिद बनाने के लिए जमीन दी है, उनका नाम सुखजिंदर सिंह नोनी और उनके भाई अवनिंदर सिंह हैं.
उमरपुरा गांव के पूर्व सरपंच सुखजिंदर सिंह नोनी और उनके भाई अवनिंदर सिंह ने मस्जिद के निर्माण के लिए 5.5 बिस्वा जमीन का एक टुकड़ा दान किया है. मलेरकोटला पंजाब का एकमात्र ऐसा जिला है, जहां मुस्लिम आबादी 1947 में विभाजन के बाद भी भारत में बनी रही. यहां से कोई भी पाकिस्तान गया ही नहीं. यह वह क्षेत्र है जो कभी एक नवाब द्वारा शासित रियासत था, तबसे और 1947 के सांप्रदायिक तनाव के दौरान सिखों की तरफ से यहां के मुस्लिमों को सुरक्षा मिलती रही है.