लखनऊ:एक अफसोसनाक खबर सामने आ रही है .दारुल उलूम नदवतुल उलमा लखनऊ के नाज़िर-ए-आम (जनरल सेक्रेट्री)मौलाना जाफर मसूद हसनी नदवी साहब का एक सड़क हादसे में इंतिक़ाल हो गया है.रायबरेली से लखनऊ के लिए निकले थे अभी थोड़ी देर पहले शहर से निकलते ही किसी चैराहे पर टक्कर हो गयी और मौके पर ही इन्तिक़ाल कर गए।अल्लाह हज़रत की मग़फ़िरत फ़रमाए।
अफ़सोसनाक ख़बर-मौलाना जाफर मसूद हसनी नदवी का इन्तेकाल
Date: