मुंबई :सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में पुलिस को कई सुराग मिले हैं और जल्द ही अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बता दें कि सीएम देवेंद्र फडणवीस ही गृह विभाग का भी प्रभार संभाल रहे हैं। ऐसे में उन्होंने यह बयान दिया है।बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर बुधवार की देर रात उनके घर में घुसे चोर ने हमला कर दिया। इस मामले में पुलिस की टीम लगातार जांच कर रही है।सीएम देंवेंद्र फडणवीस मीडिया से बात कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में हुई कार्रवाई पर भी जवाब दिया। एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ‘‘पुलिस जांच जारी है उसे कई सुराग मिले हैं और मुझे लगता है कि पुलिस बहुत जल्द (अपराधी का) पता लगा लेगी।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ लिया जाएगा:CM फडणवीस
Date: