दिल्ली में भगवंत मान ने कहा कि बीजेपी के लोग हर जगह चुनाव में कहते हैं अबकी बार इतने पार, लेकिन दिल्ली में नहीं कहते क्योंकि उनको पता है कि अबकी बार न इस पार है और न यमुना पार है.पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुरुवार को दिल्ली के कस्तूरबा नगर, महरौली और छतरपुर विधानसभा में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में विशाल रोड शो और जनसभाएं कीं.भगवंत मान कहा, ”दिल्ली के लोग यही कह रहे हैं कि अपने भाई केजरीवाल को ही लाना है फिर चाहे ये जो मर्जी बोलते रहे. देश के 20 राज्यों में बीजेपी की सरकार है लेकिन कहीं मुफ्त बिजली, अच्छे स्कूल या अस्पताल नहीं हैं. गुजरात में तो इनकी 30 साल से सरकार है. इनकी नियत साफ नहीं है. ये कामों को रोकते हैं. ये कहते थे कि केजरीवाल फ्री की रेवड़ियां बांटता है. ये महिलाओं को बसों में मुफ्त सफर की सहूलियत देता है, बिजली मुफ्त देता है, बच्चों को मुफ्त में अच्छा पढ़ाता है. ये सब तो फ्री की रेवड़ियां है जो देश के लिए खतरनाक हैं. जब अरविंद केजरीवाल ने कहा कि महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये की सम्मान राशि दूंगा और लाखों की संख्या में महिलाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया तब इनको पता चला कि ये तो काम खराब हो गया. तब बीजेपी ने रेवड़ी की जगह महिलाओं को 2500 रुपये वाला पापड़ बांटने का ऐलान किया. लोग रेवड़ी पर यकीन कर रहे हैं पापड़ पर यकीन नहीं कर रहे. हम इनकी तरह नहीं है कि हर बात पर जुमले सुना दो.
भगवंत मान बोले -देश के 20 राज्यों में बीजेपी की सरकार लेकिन कहीं मुफ्त बिजली अच्छे स्कूल या अस्पताल नहीं
Date: