- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया है कि कम से कम 50 हजार अटल टिंकरिंग लैब अगले पांच बरस में बनाए जाएंगे. दावा है कि इसके जरिये नौजवानों में वैज्ञानिक चेतना का प्रसार किया जाएगा.
- सरकार ने कहा है कि सभी सरकारी सेकेंड्री स्कूल में इंटरनेट ब्रॉडबैंड की व्यवस्था मुहैया कराई जाएगी. साथ ही, प्राथमिक स्वास्थ्य से संबंधित सेटर भी स्थापित किए जाएंगे. इस तरह, बजट का एक मकसद डिजिटल डिवाइड को कम करना भी नजर आता है.
- नौजवानों के कौशल को बेहतर करने के लिए पांच नेशनल सेंटर स्थापित होंगे. यहां ग्लोबल विशेषज्ञों की मदद से कौशल के क्षेत्र में काम किया जाएगा. ताकि छात्र अपने हुनर को निखार सकें.
- बजट में निर्मला सीतारमण ने भारतीय भाषा पुस्तक स्कीम की घोषणा की है. इसके जरिये भारतीय भाषा में किताबों की पहुंच, वह भी डिजिटल तरीके से प्राथमिक और उच्च शिक्षा की किताबें उपबल्ध कराई जाएंगी.
- केंद्र सरकार आने वाले दिनों में पांच आईआईटी में अतिरिक्त बुनियादी संरचना उपलब्ध कराएगी. खासकर, बिहार में की राजधानी पटना में मौजूद आईआईटी का काफी विस्तार किया जाएगा.
- अगले पांच बरस में आईआईटी और आईआईएससी में तकनीक और रिसर्च के क्षेत्र में काम करने के लिए 10 हजार फेलोशिप दी जाएगी. इसके जरिये सरकार का मकसद रिसर्च को बढ़ावा देना है.
- निर्मला सीतारमण ने बताया है कि देश के कुल 23 आईआईटी में छात्रों की संख्या पिछले दस साल में दोगुनी हुई है. आईआईटी पटना के हॉस्टल और दूसरे इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार किया जाएगा.
- अगले साल 10 हजार सीटें मेडिकल कॉलेज और अस्तपालों में बढ़ाई जाएंगी. वहीं, अगले पांच साल में कुल मिलाकर 75 हजार सीटें मेडिकल कॉलेज और अस्तपालों में बढ़ाई जाएंगी.
आइये जानें की बजट में शिक्षा सेक्टर को लेकर किस तरह की बड़ी घोषणाएं की गई हैं
Date: