लखनऊ :समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के यौमे पैदाइश के मौके पर समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष मो0 शकील नदवी के नेतृत्व में मदरसा मरकज़ुल शक़ाफिया इस्लामिया, शेखपुरवा काकोरी, लखनऊ में 52वे यौमे पैदाइश के मौके पर पर्यावरण संरक्षण के लिए 52 पेड़ लगाकर “पर्यावरण दिवस“ मनाया गया तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष की लम्बी उम्र की दुआ की गई।
उक्त कार्यक्रम में मौलाना नूरूल्ला मदनी, मौलाना अब्दुल्ला नदवी, मुफ्ती अहलुल्ला कासमी, कारी शाह आलम, मौलाना फैजान इशाअती, मुफ्ती मौलाना सुफियान नदवी, कारी जहॉगीर इरफानी, मास्टर इकरार अहमद, मास्टर दानिश, शाह आलम, अकरम सिद्दीकी, अकील खान, बदरूल हसन एडवोकेट, हारून अजीज, मुनव्वर आलम कुरैशी, ताजुन्नवी, हाजी मुशीर, राजू खान, जमाल खान, मो0 शुऐव, मो0 जावेद, मो0 फाजिल, आजम खान, सिराज, शुऐब चौधरी, मुन्ना चौधरी आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।