कुंभ की त्रासदी और संघ की भूमिका

Date:

 

(मोहम्मद जाहिद)

अखाड़ों से लेकर बाबाओं के आश्रम तक श्रद्धालुओं के लिए बंद थे , प्रशासन का प्रयास घटना को छुपाने और मृतकों की संख्या घटाने में था मगर सवाल यह है कि इस सबके बीच “संघ” और उसके “स्वयंसेवक” कहां थे ?

जवाब है कहीं नहीं थे।

सवाल तो यह है कि जिन मुसलमानों को कुंभ में ना आने देने की घोषणा की गई, यहां तक की उनकी सुरक्षा को लेकर धमकी दी गई, उनके कुंभ में आर्थिक बहिष्कार का ऐलान किया गया, कुंभ में उनके आधार चेक करने की घोषणा की गई, वही मुसलमान यह सारा अपमान भूल कर कुंभ में आए श्रद्धालुओं को हाथों हाथ ले लिए और परेशान श्रृद्धालुओं के लिए अपना घर , मस्जिद, मदरसे , इमामबाड़े और स्कूल कालेज सब खोल दिए और उनके लिए खाने पीने और सोने की व्यवस्था करवाई, उसकी तस्वीरें और वीडियो पूरी दुनिया में फैल गयीं।

मगर सवाल तो वही है कि हिंदुओं का ठेकेदार बनने वाला दुनिया का सबसे बड़ा संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कहां है ? और उस दिन कहां था ?

कहीं नहीं है, अपने को सांस्कृतिक संगठन कहने वाला राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन में आई त्रासदी में कहीं नहीं है, यहां तक कि उसका मुख्यालय सिविल लाइंस स्थित एक इंटर कालेज का मुख्य गेट भी श्रृद्धालुओं की मदद के लिए नहीं खुला।

यह मैं अपनी आंखों देखी बता रहा हूं…..

झूठ और प्रोपगंडा फैलाने के सिद्धहस्त इस संगठन ने कुंभ में सेवा के नाम पर बस यह घोषणा 25 जनवरी को कर दी कि उसके 16000 स्वयं सेवक यातायात व्यवस्था में प्रशासन के साथ मिलकर सहयोग करेंगे मगर यह भी सिर्फ घोषणा भर ही हुई, मुझे पूरे शहर और कुंभ क्षेत्र में एक भी स्वयं सेवक नहीं दिखा।

दरअसल अपने को सांस्कृतिक संगठन कहता हुआ संघ केवल और केवल भाजपा की चुनावी मशीन है और इनके स्वयं सेवक सेवा करने की जगह वोटर लिस्ट का एक पन्ना लिए भाजपा के लिए केवल वोट सुनिश्चित करतें हैं।

कुंभ जैसे आयोजन में आई त्रासदी से भी इनका कोई लेना-देना नहीं, ना मदद करती कोई तस्वीर सामने है। होती तो ज़रूर सामने आती , सोशल मीडिया ऐसी तस्वीरों से पट गया होता, क्योंकि उनसे बड़ा IT सेल पूरी दुनिया में कहीं नहीं है , मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री तक ऐसी तस्वीरें शेयर कर रहे होते।

दावा किया जा रहा है कि मौनी अमावस्या के दिन 6 जगह भगदड़ हुई और सैकड़ों लोग मारे गए, कम से कम तीन जगहों झूंसी , फाफामऊ और संगम नोज के तो वीडियो सामने आ गये , तमाम यूट्यूबर स्टिंग करके मौतों के आंकड़े को 70 पार ले जाने की बात कर रहे हैं, तमाम लाशें चुपचाप उनके परिजनों को देकर बिना पोस्टमार्टम के ही उनके घरों के लिए रवाना कर दिया गया है , शहर में तमाम और भी अफ़वाहें हैं कि जेसीबी का प्रयोग करके तट के किनारे….

कुंभ में आए 1800 लोग अभी तक लापता हैं, 10 खोया पाया केंद्र के बावजूद वह नहीं मिल रहें हैं , शहर में लोगों को रोते बिलखते देखा जा सकता है मगर इस सब में संघ कहीं नहीं है, वह सिर्फ दंगों वाली जगहों पर नारेबाजी करते दिखाई देंगे।

संघ केवल मुहल्ले में दुर्गा पूजा कमेटी और रामलीला कमेटी में दिखाई देता है और इनके जुलूस में उसकी सक्रियता मस्जिद मदरसों को देखते ही तेज़ हो जाती है।

कुंभ में मुसलमान होते तो वह वहां भी निश्चित रूप से दिखाई देता, मदद करते नहीं नफ़रत फैलाते हुए। मगर कुंभ की इस त्रासदी में आब संघ कहीं नहीं है , उसके स्वयं सेवक कहीं नहीं है ……..

कुंभ हिंदुओं का पर्व है , प्रदेश में हिंदुत्व को सर्वोपरि मानने वाली सरकार है , केंद्र में हिंदू शिरोमणि का राज है , पर्व का पूरा का पूरा यानी शत प्रतिशत प्रबंध हिंदुओं के हाथ में है , हिंदू ही इस पर्व में मारे गए हैं। हिंदुओं ने ही अनगिनत हिंदुओं के शवों को छिपाया है , हिंदुओं की ही मौतों को नकारा या कम करके बताया जा रहा है, हिंदू साधु-संत भी हिंदुओं की मौतों और पीड़ा को छिपाने में सहयोग कर रहे हैं। साधू संत के आश्रम के गेट हिंदुओं के लिए ही बंद हैं और इतनी बड़ी त्रासदी में संघ नहीं मुसलमान कुंभ में आए श्रद्धालुओं के लिए अपनी मस्जिदों को खोल रहा है।

सवाल यह है कि 24X7 हिंदुत्व की पताका के लिए एंकरिंग करने वाला लश्कर-ए-मीडिया सैकड़ों हिंदुओं के मरने पर कहां है ? बंटेंगे तो कटेंगे कहने वाले कहां हैं?

सवाल वही है कि संघ कहां है? जवाब वही है कहीं नहीं।

एफबी वॉल से साभार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

पॉपुलर

और देखे
और देखे

दुनिया के 35 देश ईरान की Biotechnological दवाओं का प्रयोग कर रहे हैं

ईरान की Biotechnological दवाओं को बनाने और उत्पादन करने...

काजू और बादाम से भी ज्यादा फायदेमंद होता है अखरोट

अखरोट खाने के फायदे  हार्ट हेल्थ के लिए फायदेमंद: अखरोट...