ईरान की Biotechnological दवाओं को बनाने और उत्पादन करने वाले यूनियन ने एलान किया है कि इन दवाओं को विश्व के 35 देशों को निर्यात किया जा रहा है।
ईरान की Biotechnological दवाओं को बनाने और निर्यात करने वाली यूनियन के सचिव हुसैन अमीर अज़्दी ने कहा है कि अत्याचारपूर्ण प्रतिबंधों के बावजूद ईरान के Biotechnological दवा उद्योग ने पिछले साल 33 देशों को और इस साल 35 देशों को दवाओं का निर्यात किया है।
पार्सटुडे ने समाचार एजेन्सी इर्ना के हवाले से बताया है कि अमीर हुसैन अज़्दी ने बायोटेक्निकल दवाओं की प्रदर्शनी में कहा कि ईरान के Biotechnological दवा उद्योग ने दो अरब डा᳴लर की बचत की है और ईरान की निर्यात की जाने वाली 60 प्रतिशत दवाओं का संबंध इसी उद्योग से है।
ईरान में बायोटेक्निकल दवाओं को बनाने और निर्यात करने वाले यूनियन के सचिव ने कहा है कि आज बायोटेक्निकल दवाओं के क्षेत्र में 150 दवाओं में से 40 प्रतिशत दवाओं का उत्पाद व निर्माण ईरान में होता है।