ईरान के सेन्ट्रल बैंक ने एलान किया है कि गत 10 महीनों के दौरान ईरान का विदेशी व्यापार 158 मिलियन टन से अधिक हो गया है।ईरान के सेन्ट्रल बैंक के सार्वजनिक संपर्क विभाग ने आज मंगलवार को एक रिपोर्ट में एलान किया है कि गत 10 महीनों के दौरान ईरान का विदेशी व्यापार 158 मिलियन और 180 लाख 80 टन रहा है।पार्सटुडे ने न्यूज़ एजेन्सी इर्ना के हवाले से बताया है कि ईरान के केन्द्रीय बैंक के जनसंपर्क विभाग ने कहा है कि पिछले 10 महीनों के दौरान ईरान का विदेशी निर्यात 127 मिलियन और 396 लाख टन रहा है जिसमें इसी समय पिछले साल की अपेक्षा 12 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
इसी संबंध में ईरान के कस्टम विभाग ने एलान किया है कि गत 10 महीनों के दौरान चीन, इराक़, संयुक्त अरब इमारात और तुर्किये वह महत्वपूर्ण देश रहे हैं जिन्हें ईरान की वस्तुओं का निर्यात किया गया है।ज्ञात रहे है कि इस निर्यात में ईरानी तेल शामिल नहीं है।