(रईस खान)
मुंबई के सुन्नी रहमानिया जामा मस्जिद में आयोजित जश्न ए दस्तार ए हिफ़्ज़ कार्यक्रम में मुस्लिम उलेमा ने सभी से शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की अपील करते हुए कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही इंसान का भविष्य उज्जवल बनता है इसलिए हमें दीनी शिक्षा के साथ-साथ दुनियावी शिक्षा पर भी ध्यान देने की जरूरत है तभी हम दीन और दुनिया दोनों जगह पर सफलता हासिल कर सकते हैं.
हजरत अल्लामा मौलाना अब्दुल कादिर साहब उलेमा वा शरफा सद्र अल-मद्रासीन दारुल उलूम हिजा वा खतीब और इमाम सुन्नी रहमानिया मस्जिद के नेतृत्व में और हाफिज मुहम्मद समीर हसन सोलकर साहब शफीई के नेतृत्व में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें विभिन्न विषयों पर अहले सुन्नत विद्वानों के भाषण हुए।इस दौरान हजरत मुफ्ती मुहम्मद नफीस अहमद मिस्बाही खैरानी रोड, हजरत मौलाना हाफिज और कारी खुर्शीद अहमद हशमती साहब मौलाना तैय्यब अली साहब मिस्बाही, हजरत अल्लामा मौलाना गुलाम मोहिउद्दीन साहब किबला अमजदी खतीब और इमाम गौसिया मस्जिद असल्फा, हजरत हाफिज और कारी मुहम्मद जरकानी निज़ामी बस्तवी, मौलाना शाकिर रज़ा साहब, मौलाना तबरीज़ अख्तर अलीमी ग्राफिक्स साकी नाका, मौलाना अंसार कादरी मौलाना नाका, मौलाना मसीहा अख्तर साहब लईक अहमद नक्शबंदी आदि मौजूद रहे .