गुजरात के चांडुभाई प्रजापति ने अपनी मेहनत और दूरदृष्टि से साधारण चिप्स के व्यवसाय को एक करोड़ों रुपये की इंडस्ट्री में बदल दिया। एक समय जो काम छोटे स्तर पर शुरू हुआ था, आज वह एक बड़ी ब्रांड बन चुका है और देशभर में अपनी पहचान बना चुका है।
चांडुभाई ने शुरुआत में कम पूंजी और सीमित संसाधनों के साथ चिप्स बनाने का काम शुरू किया। उनकी गुणवत्ता और स्वाद को लोगों ने पसंद किया, जिससे उनका व्यवसाय धीरे-धीरे बढ़ने लगा। कड़ी मेहनत और लगातार सुधार के चलते, उन्होंने अपने चिप्स को व्यापक बाजार में उतारा और देखते ही देखते उनकी कंपनी ने करोड़ों का टर्नओवर हासिल कर लिया।
आज, चांडुभाई का ब्रांड भारत के कोने-कोने में बिकता है और वे कई लोगों को रोजगार भी प्रदान कर रहे हैं। उनकी यह सफलता दिखाती है कि अगर दृढ़ निश्चय, मेहनत और सही रणनीति हो, तो कोई भी व्यवसाय ऊंचाइयों तक पहुंच सकता है। चिप्स के छोटे बिजनेस से लेकर करोड़ों की संपत्ति तक का यह सफर, नए उद्यमियों के लिए एक प्रेरणा है।