गाज़ा पट्टी पर जारी इज़रायली हमलों के बीच पत्रकारों की जानें लगातार जा रही हैं. बुधवार को हुए ताज़ा हवाई हमलों में दो फ़िलिस्तीनी पत्रकारों की मौत हो गई. इस जनसंहार में अब तक मरने वालों की तादाद 214 हो गई है.
पत्रकार यह्या सोबेह को उस वक़्त निशाना बनाया गया जब वह अपने घर पर थे. हमले से पांच घंटे पहले ही वह पिता बने थे. उन्होंने यह ख़ुशी सोशल मीडिया पर भी साझा की थी.