यशपाल नागर और उनके बेटे शेखर, दोनों का चयन यूपी पुलिस में सिपाही के पद पर हुआ है.
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के उदयरामपुर नंगला गांव में एक पिता और बेटे ने साथ मिलकर बड़ी सफलता हासिल की है। यशपाल नागर और उनके बेटे शेखर, दोनों का चयन यूपी पुलिस में सिपाही के पद पर हुआ है। लखनऊ में डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में उन्हें नियुक्ति पत्र मिले। यशपाल पहले आर्मी ऑर्डिनेंस कोर में थे और अब अपने बेटे के साथ यूपी पुलिस में नौकरी करेंगे। इस खुशखबरी से उनके परिवार और पूरे गांव में खुशी का माहौल है।