ईरान और इजरायल के बीच लगातार तनाव बढ़ता ही जा रहा है. ईरान ने कहा है कि जब तक इजरायल की तरफ से हमला जारी रहेगा, वह सीजफायर पर बात नहीं करेगा. इजरायल के हमले में अब तक कुल ईरान के 224 नागरिकों की मौत हुई है. वहीं, ईरान के हमलों में करीब 10 इज़रायली नागरिक मारे गए और 100 से ज़्यादा घायल बताए जा रहे हैं. एजेंसी के मतुाबिक, सूत्रों ने बताया कि भारतीय अरबपति गौतम अडानी के नेतृत्व वाले समूह के इजरायल स्थित हाइफा बंदरगाह को ईरानी बैलिस्टिक मिसाइल हमले से कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. बिना किसी परेशानी के ऑपरेशन जारी हैं.
इस हफ्ते की शुरुआत में तेल अवीव द्वारा ईरानी परमाणु तथा अन्य ठिकानों पर किए गए हमले के जवाब में ईरान ने शनिवार देर रात इजरायल के हाइफा बंदरगाह तथा निकटवर्ती तेल रिफाइनरी को निशाना बनाया.