दिल्ली : असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि अमेरिका किसी को फ्री लंच नहीं देता। अमेरिका असीम मुनीर से जजिया वसूलेगा। ईरान का जो बॉर्डर है, वहां वो कुछ करने वाले हैं। पाकिस्तान के लिए चीन एक नया ईस्ट इंडिया कंपनी बन चुका है। लेकिन चीन में जो जिनजियांग का इलाका है, जहां मुसलमानों पर जुल्म हो रहा है। उसे लेकर पाकिस्तान का कोई नेता एक लफ्ज नहीं बोलता है। केवल भारत का जब मामला आता है तो पाकिस्तान वाले इस्लाम का नाम लेते हैं। पाकिस्तान को कभी अक्ल नहीं आएगी। जबतक पाकिस्तान की सेना देश को कंट्रोल करती रहेगी और वहां पर आतंकवादियों को पनाह देते रहेंगे तब तक ये नहीं सुधरेंगे।एक टीवी चैनल के प्रोग्राम में एमआईएम् नेता असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि ट्रंप से मैं कहूंगा कि फिलिस्तीन पर जो इजरायल हमला कर रहा है उसे खत्म करवाईये। इजरायल-ईरान की जंग रुक्ववाओ । रूस-यूक्रेन का खत्म कराइए। हमें गर्व है हमारी देश की सेनाओं के ऊपर, जिन्होंने बड़ी बहादुरी के साथ, खास तौर से 8 से 9 की रात को गुजरात, राजस्थान, पंजाब, जम्मू कश्मीर का जो बॉर्डर है, वहां पाकिस्तान ने कई हमले किए। लेकिन हमारी सेनाओं ने उन हमलों को नाकाम कर दिया। मुझे गर्व है हमारी सेना पर। अगर पाकिस्तान दोबारा हिम्मत करेगा तो मुझे लगता है कि उसे बहुत खतरनाक जवाब मिलेगा।
असदुद्दीन ओवैसी बोले- अमेरिका किसी को फ्री लंच नहीं देता, जजिया वसूलेगा
Date: