देहरादून :एम्स ऋषिकेश में दुर्लभ सर्जरी करते हुए युवक के पैर से निकाला गया 35 किलो का ट्यूमर, जिसके बाद उसे नई जिंदगी मिली.
जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के संभल निवासी 27 वर्षीय सलमान की जांघ से डॉक्टरों ने सफल ऑपरेशन कर 35 किलो वजनी ट्यूमर निकाला. लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे सलमान को एम्स ऋषिकेश में नई ज़िंदगी मिली. डॉक्टरों की टीम ने इसे देश में अपनी तरह का पहला सफल ऑपरेशन बताया है.