सत्ता के सामने नतमस्तक हो चुकी मीडिया से सच्चाई की अपेक्षा नहीं की जा सकती:तेजस्वी यादव

Date:

पटना:तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू जी का राज था, राबड़ी जी का शासन था तो विपक्ष की खबर पहले पन्ने पर छपता था। कहीं चींटी मर गई तो उसको दिखाया जाता था। आज बिहार में अपराध हो गया…बढ़ रहा है लेकिन इन कायरों की हिम्मत नहीं है कि पहले पन्ने पर छाप सके। कायर हैं ये। और ऐसे अखबार हैं हम इनको कुछ दिनों का समय देते हैं, फिर हम अपने समर्थकों से कहेंगे, ऐसे-ऐसे अखबारों को कि अगर नहीं सुधरोगे तो आपका बायकॉट करेगा, कोई गांव में अखबार नहीं पढ़ेगा। उन्होंने कहा कि जो देश को बर्बाद कर रहा है, उसमें सबसे बड़ी भूमिका मीडिया की है। इसके अलावा भी तेजस्वी ने मीडिया को जमकर भला-बुरा कहा।इस दौरान उन्होंने कहा, ‘अफसोस है कि हमारी मीडिया जो है, कुछ मीडिया… कुछ लोग ठीक हैं। लेकिन कुछ मीडिया हैं, ‘उनका’ टीटीएम करने का काम ये लोग छोड़ेंगे नहीं। ताबड़तोड़ तेल मालिश करो…मीडिया के लोगों। एजेंडा सेट करते हैं, प्रोपेगेंड करते हैं ये। ऐसे लोगों ने बिहार और देश को बर्बाद करने का काम किया है।’ तेजस्वी ने कुछ अखबारों पर विपक्ष की बातों को नहीं छापने का आरोप लगाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

पॉपुलर

और देखे
और देखे

इंटीग्रल यूनिवर्सिटी और मुख्यमंत्री युवा मिशन के बीच साझेदारी

लखनऊ(रईस खान)लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित “मुख्यमंत्री...