केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) ने 17 दवाओं की एक सूची जारी की है, जिन्हें एक्सपायरी के बाद या बिना उपयोग किए सीधे कूड़ेदान में फेंकने के बजाय टॉयलेट में फ्लश करने की सलाह दी गई है। ऐसा इसलिए कहा गया है ताकि घर में रहने वाले लोगों और पालतू जानवरों को किसी तरह का नुकसान न हो।दैनिक जागरण की एक ख़बर के मुताबिक इस सूची में ट्रामाडोल, टेपेंटाडोल, डायजेपाम, ऑक्सीकोडोन और फेंटेनाइल जैसी दवाएं शामिल हैं, जो बहुत हानिकारक हो सकती हैं। कुछ मामलों में इनकी सिर्फ एक खुराक भी जानलेवा हो सकती है।जिस व्यक्ति के लिए दवा निर्धारित की गई थी, अगर उसके अलावा इन दवाओं का उपयोग किसी अन्य व्यक्ति की ओर से किया जाता है तो यह बेहद घातक हो सकता है।