मुंबई : हर साल, यह दिन मुझे साहिब की यादों को कोमल फूलों की तरह सहलाता हुआ पाता है उनके प्रशंसक, शुभचिंतक, मित्र और परिवार वाले उन्हें कभी नहीं भूलते उनके प्यार और याद के संदेश प्रार्थनाओं की तरह आते हैं, गर्मजोशी से लिपटे हुए और मैं हर एक संदेश को कृतज्ञता से भरे दिल से पढ़ता हूँ, यह जानते हुए कि दुनिया में अभी भी उस व्यक्ति के लिए जगह है जो साहिब थे और हमेशा रहेंगे.हिंदी सिनेमा के ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार की 7 जुलाई को चौथी डेथ एनिवर्सरी है. 7 जुलाई 2021 को 98वें साल की उम्र में दिलीप साहब का निधन हो गया था. सायरा बानो ने इस मौके पर अपने स्टार हसबैंड का याद कर उनके नाम एक यादगार पोस्ट सोशल मीडिया पर साझा किया है. इस में सायरा ने दिलीप साहब की बदलते समय के साथ की कुछ यादगार तस्वीरें भी छोड़ी हैं.
सायरा बानो ने पति दिलीप कुमार को याद कर लिखा-साहब की कमी कभी दूर नहीं हो सकती
Date: